Farmers Protest in Jalore: जालोर में किसानों का महापड़ाव जारी: जवाई बांध के पानी और बीमा क्लेम को लेकर समाधान की मांग
जालोर जिले के कलेक्ट्रेट के सामने किसानों का महापड़ाव आज पांचवे दिन भी जारी है। किसानों ने जवाई बांध के पानी पर एक तिहाई हिस्से का हक तय करने और फसल नुकसान के बीमा क्लेम को समय पर दिलाने की मांग को लेकर यह धरना प्रदर्शन शुरू किया है।
धरने के पांचवे दिन जिला प्रशासन ने किसानों से वार्ता के लिए बैठक बुलाई। एडीएम राजेश मेवाड़ा, जालोर विधायक व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, और आहोर विधायक छगन सिंह ने किसानों से बातचीत करने का प्रयास किया। हालांकि किसानों ने वार्ता से इंकार करते हुए कहा कि उन्हें लोकल समस्याओं पर चर्चा नहीं करनी है। बल्कि प्रशासन से तत्काल समाधान चाहिए। किसानों का कहना था कि जब तक उनका मुख्य मुद्दा जवाई बांध का पानी और बीमा क्लेम हल नहीं होता। तब तक किसी और चर्चा का कोई मतलब नहीं है।
वहीं एडीएम राजेश मेवाड़ा और आहोर विधायक छगन सिंह ने किसानों से आग्रह किया कि वे एक बार प्रशासन के साथ वार्ता करें ताकि समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि इस वार्ता के बाद प्रशासन को समस्याओं का पूरा विवरण मिलेगा और समाधान किया जा सकेगा। इस पर किसानों ने कहा कि जब संगठन के पदाधिकारी आएंगे तभी वे वार्ता करेंगे।
किसानों का यह आंदोलन तब से जारी है जब उन्होंने जवाई बांध के पानी पर अपने हक का दावा किया और फसल नुकसान के बीमा क्लेम के भुगतान में हो रही देरी पर विरोध जताया। किसानों का कहना है कि अगर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो उनका धरना जारी रहेगा।