Farmers’ Protest In Jalore News: चौथे दिन भी किसानों का महापड़ाव व धरना जारी: मुख्य बाजार व विभिन्न मार्गों पर निकाली रैली
जालोर जिला मुख्यालय पर चौथे दिन भी किसानों का धरना जारी है। जवाई बांध की पानी पर अपने हक तय करने को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले जालोर जिले के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जालोर कलेक्टर कार्यालय के बाहर दिया जा रहा है।
जवाई बांध के पानी पर जालोर का एक तिहाई हिस्सा तय करने और जयपुर कार्यालय में पटवार मंडलों की अपील के रूप में पेंडिंग पड़ी करीब सवा सौ करोड़ रुपए की फसल बीमा की अर्जियां को पूरा कर मुआवजा समय पर किसानों देने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट के सामने किसानों का महापड़ाव चौथे दिन भी जारी है।
किसान नेता रतन सिंह कानीवाड़ा ने बताया कि जवाई बनने के बाद से जालोर का जल स्तर गिरता जा रहा है जिसको लेकर किसानों के द्वारा तीन दिन से किसानों के द्वारा भारतीय किसान संघ के बैनर तले महापड़ाव कर विरोध प्रदर्शन कर जवाई बांध के पानी पर एक तिहाई हिस्सा तय करने की मांग की जा रही है। किसान सुबह से जिले भर के अलग-अलग गांवों से धरना स्थल पर पहुंच रहे है। किसानों ने बताया की पानी की मांग पर जब तक लिखित आश्वासन के बाद धरना जारी रहेगा।