Rajasthan Pollution News: पाकिस्तान-अफगानिस्तान की धूल बढ़ा रही प्रदूषण: हवा में जहर,सांसों पर संकट
पाकिस्तान के मुल्तान और लाहौर से उठने वाला धुआं राजस्थान की हवा को जहरीला बना रहा है। राजस्थान के 15 से ज्यादा शहरों का AQI स्तर काफी खराब हो गया है। हवा में कोहरे की तरह छाई प्रदूषण की परत के पीछे पाकिस्तान से आ रही उत्तर-पश्चिम हवाओं को कारण माना जा रहा है।
पिछले 5 दिनों से पाकिस्तान के मुल्तान और लाहौर शहर का AQI का स्तर 1500 से पार चल रहा है। इन्हीं शहरों के प्रदूषण का असर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में नजर रहा है। एक साथ तीन प्रदेशों में बनी इस प्रदूषण की स्थिति को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा (Radheshyam Sharma) से कारणों को समझा। सामने आया कि प्रदूषण सभी क्षेत्रों में हर समय बना रहता है। लेकिन इस सीजन में विशेष स्थिति पैदा हो जाती है। जिसके कारण प्रदूषण कोहरे की परत नजर आती है। दूसरा उत्तर-पश्चिमी हवाओं सहित पराली जलाने की घटनाओं से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।
मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा (Meteorologist Radheshyam Sharma) ने बताया कि सर्दियों के मौसम में उत्तर-पश्चिम हवा का दौर चलता है। इस समय हवा की स्पीड काफी कम होती है। ये हवा 5 से 6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आगे बढ़ती है। जबकि गर्मियों में स्पीड 20-25 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है।
इधर पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से सर्दी का भी असर तेज हो जाता है। इसी कारण से हवा का घनत्व (Density) काफी कम हो जाता है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर जो प्रदूषण होता है। उड़ने वाले धूल के कण फैक्ट्रियों से निकला धुआं हवा में घुल नहीं पाते।
ये सारा प्रदूषण इकट्ठा होकर हवा की निचली सतह पर ही कोहरे की परत बना देता है। इससे वायु का स्तर खराब हो जाता है। इस कारण सांस लेने में भी परेशानी होती है।