Rajasthan Government News: राजस्थान सरकार चलाएगी 24 घंटे का यूट्यूब चैनल: 10 करोड़ का टेंडर, फॉलोअर्स बढ़ाने का रहेगा टारगेट
राजस्थान सरकार के कामकाज और योजनाओं की आक्रामक तरीके से प्रचार प्रसार की रणनीति बनाई गई है। राजस्थान सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार और मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के लिए अब सरकारी यूट्यूब चैनल 24 घंटे चलेगा।
सूचना और जनसंपर्क विभाग (DIPR) के राज्य स्तरीय यूट्यूब चैनल को 24 घंटे चलाया जाएगा। डीआईपीआर (DIPR) के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को मेंटेन करने के लिए 10 करोड़ का टेंडर निकाला गया है।
27 नवंबर तक बिड ऑनलाइन पेश करने की समय सीमा तय की गई है। टेंडर की शर्तों के अनुसार काम लेने वाली एजेंसी को 204 हैंडल मैनेज करने होंगे। डीआईपीआर (DIPR) के राज्य स्तरीय यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम हैंडल के साथ डीआईपीआर (DIPR) के जिला लेवल के 50 यूट्यूब चैनल, 50 फेसबुक अकाउंट, 50 एक्स हैंडल और 50 इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज और मेंटेन करने होंगे। इसके अलावा इनकी रीच, सब्सक्राइबर और फॉलोअर बढ़ाने का भी टास्क रहेगा।
टारगेट पूरा ना करने पर लगेगा ज़ुर्माना
वही ध्यान देने वाली बात तो यह है कि जिस एजेंसी को यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल मेंटेन करने का काम दिया जाएगा, उसे हर 3 महीने में डीआईपीआर (DIPR) के यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम हैंडल पर कम से कम 5 प्रतिशत फॉलोअर बढ़ाने होंगे। टारगेट पूरा नहीं करने पर जुर्माना लगेगा।