Weather Update: देश के 4 राज्यों में घने कोहरे और प्रदूषण का अलर्ट: मौसम का बिगड़ा मिजाज
राजस्थान मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में घने कोहरे और प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जयपुर में दिन के समय भी धुंध और कोहरे का असर देखने को मिला। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए। खैरथल-तिजारा जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में 23 नवंबर तक छुट्टियां घोषित की गई हैं।
मध्यप्रदेश में भोपाल इंदौर समेत 28 शहरों का तापमान सामान्य से नीचे गिर गया है। वहीं उत्तर भारत के राज्यों जैसे दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में प्रदूषण बढ़ गया है। पंजाब के 5 जिले ऐसे हैं जहां प्रदूषण का स्तर सामान्य से 4 गुना ज्यादा हो गया है। दिल्ली और हरियाणा में कई स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है।
हालांकि पहाड़ों में बर्फबारी नहीं हुई। फिर भी श्रीनगर में तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। शोपियां, जम्मू-कश्मीर का सबसे ठंडा जिला रहा। जहां तापमान माइनस 3.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं अनंतनाग और पुलवामा में भी माइनस तापमान दर्ज किया गया।
दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
दक्षिण भारत के राज्यों में ठंड का असर उत्तर भारत के मुकाबले कम है। लेकिन मौसम विभाग ने यहां बारिश का अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल के अलावा गुरुवार को असम और मेघालय में भी बारिश का अनुमान है।