PM Modi Honored By Caribbean Country Dominica: गुयाना की ऐतिहासिक यात्रा पर पीएम मोदी को डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान: डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर(Dominica Award of Honor) से सम्मानित किया है। राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन ने पीएम मोदी को इस सम्मान से नवाजा डोमिनिका ने पीएम मोदी को कोविड काल में किए गए उनके कार्यों के लिए अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर(Dominica Award of Honor)से सम्मानित किया है। राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन ने पीएम मोदी को इस सम्मान से नवाजा फरवरी 2021 में पीएम ने डोमिनिका(Dominica) को कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका (corona vaccine astrazeneca) की 70 हजार डोज की आपूर्ति की थी। पीएम की इसी उदारता को देखते हुए डोमिनिका की सरकार ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया था।
पीएम मोदी का बहुत बहुत आभार- इरफान अली
गुयाना के राष्ट्रपति ने एक साझा बयान में कहा पीएम मोदी का बहुत बहुत आभार। आपका यहां आना हमारे लिए सम्मान की बात है। आपने विकासशील दुनिया को रोशनी दिखाई है और आपने विकास के ऐसे मापदंड और ढांचे बनाए हैं जिन्हें कई लोग अपने देश में अपना रहे हैं। इरफान अली ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कैरीकॉम(CARICOM) नेताओं से मिलवाने का सौभाग्य मिला। उनका यहां आना और बैठक में शामिल होना भारत और कैरीबियाई देशों के बीच साझा मूल्यों और आपसी प्रगति के दृष्टिकोण पर मजबूत होते रिश्तों को दर्शाता है।
मोदी ने गुयाना में स्वागत के लिए राष्ट्रपति इरफान का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इरफान का भारत के साथ विशेष रिश्ता है। वे भारतीय समुदाय के ब्रांड ऐंबैस्डर(brand ambassador) हैं।
PM ने कहा कि वो लगभग 24 साल के बाद गुयाना की यात्रा पर आए हैं। इससे पहले वो एक आम आदमी के तौर पर निजी यात्रा के लिए गुयाना Guyana आए थे। किसी भारतीय PM का यह 56 साल बाद गुयाना दौरा है।
प्रधानमंत्री मोदी को कई देशों के सर्वोच्च सम्मान से किया गया है सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। बीते जुलाई माह में ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल'(‘Order of St. Andrew the Apostle’) से सम्मानित किया गया था। उससे पहले पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो (‘Order of the Druk Gyalpo) से भी सम्मानित किया गया। भूटान ने पहली बार किसी गैर भूटानी व्यक्ति को यह सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, बहरीन और सऊदी अरब, फ्रांस, मिस्त्र, फिजी, पापुआ न्यू गिनी, पलाऊ, अमेरिका, मालदीव, फलस्तीन के भी शीर्ष नागरिक पुरस्कार मिल चुके हैं।