International Flight In Jaipur News: जयपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट छोड़कर चले गए पायलट: बोले- ड्यूटी टाइम पूरा हो गया: 180 से ज्यादा यात्री 8 घंटे तक परेशान
Jaipur: पेरिस से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। विमान के पायलट ने अपना ड्यूटी समय पूरा होने का हवाला देते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर विमान को रोक दिया और फ्लाइट छोड़कर चले गए। इस कारण फ्लाइट में सवार 180 से ज्यादा यात्रियों को 8 घंटे से ज्यादा समय तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा।
घटना 18 नवंबर को उस समय हुई जब एअर इंडिया की फ्लाइट AI-142, जो पेरिस से दिल्ली आ रही थी। जयपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन तकनीकी कारणों से रुक गई। पायलट ने यात्रियों को सूचित किया कि उनका ड्यूटी टाइम खत्म हो चुका है। और वे विमान को उड़ाने की स्थिति में नहीं हैं। इसके बाद एयरलाइन के कर्मचारियों ने पायलट के स्थान पर दूसरे पायलट को तैनात करने की कोशिश की लेकिन तकनीकी कारणों और समय की कमी के कारण यह प्रयास विफल हो गया।
180 से ज्यादा पैसेंजर्स परेशान रहे
180 से ज्यादा पैसेंजर्स करीब 8 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से पैसेंजर्स की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें खाना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। पैसेंजर की नाराजगी कम नहीं हुई। वह वैकल्पिक फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली जाने की मांग करने लगे। एयरलाइंस स्टाफ द्वारा ऐसा नहीं किया गया। इसके बाद कुछ पैसेंजर रहा अपने निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए। कुछ को एयरलाइंस कंपनी ने बस के माध्यम से दिल्ली भेजा।
एयर इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “विमान के पायलट का ड्यूटी समय समाप्त हो चुका था। जिसके कारण विमान को जयपुर में रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा। एयरलाइन ने यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था की और उन्हें सुरक्षित रूप से दिल्ली भेजने का प्रयास किया।