Jaipur Is One Of The Best Planned: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोजित शहरों में से एक है जयपुर: स्टेचू सर्किल पर आयोजित दीपदान कार्यक्रम
जयपुर अपनी विरासत, संस्कृति, सभ्यता और बसावट के लिए विश्व भर में जाना जाता है। इसी जयपुर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का तमगा भी मिला हुआ है। स्टेचू सर्किल पर आयोजित दीपदान कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत करते हुए कहा कि जयपुर जैसा सुनियोजित व सांस्कृतिक धरोहर वाला शहर पूरी दुनिया में कहीं नहीं है।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि हम सबको गर्व है कि जयपुर देश के सबसे प्लांड सिटी में से एक है। जिस तरह से जयपुर की स्थापना की गई उसमें साइंस और वास्तु का भी ध्यान रखा गया। आज भी परकोटे की सड़क ट्रैफिक होने के बावजूद भी उसी तरह बरकरार है। उस दौर का ड्रेनेज सिस्टम आज भी चल रहा है। इस शहर पर बाहर से आकर लोग रिसर्च करते हैं। जयपुर जब 300 साल का हो जाएगा। उस समय सालभर भव्य आयोजन किए जाएंगे।
यहां की चौड़ी सड़के जिन पर आज भी सुगमता से परिवहन होता है। यहां के ड्रेनेज़ सिस्टम जो आज भी प्राभवी तरीके से काम कर रहा है। जयपुर का हवा महल, सिटी पैलेस, बाजार, चौराहे, मंदिर सभी शानदार और आधुनिक नगर नियोजन के बेहतरीन उदाहरण हैं। दुनिया भर से शोध करने वाले जयपुर के नगर नियोजन पर शोध करते हैं।
जयपुर की विरासत कायम रहे और इसी विरासत को बचाने संरक्षित करने की जिम्मेदारी जितनी प्रशासन और सरकार की है। उतनी ही आम नागरिक की भी है। इसलिए जयपुर को साफ रखें, सुरक्षित रखें और सुंदर बनाए रखें। ये आम जनता की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं और दीपदान किया गया। हर साल जयपुर स्थापना दिवस को भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
दीया कुमारी ने आयोजन की विधिवत शुरुआत नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के साथ दीप प्रज्जवलित करके की। इस अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा ढोल, नंगाड़े, शहनाई वादन, कच्छी घोड़ी नृत्य सहित गायन और लोक नृत्यों कि शानदार प्रस्तुतियां दी। जयपुर स्थापना के इस आयोजन में सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष दुर्गेश नंदिनी, पार्षदगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।
दीया कुमारी के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक कराई, और इस अवसर को यादगार बनाया।