Jaipur Viral Reel Video: रील बनाने का ऐसा जुनून युवक ने खुद की जान को डाला जोखिम में: रेलवे ट्रैक पर चढ़ाई ‘थार’
राजस्थान में एक युवक ने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के चक्कर में खतरनाक स्टंटबाजी की सारी हदें पार कर दीं। उसने तेज रफ्तार थार कार को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया। लेकिन गनीमत रही कि लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेम पाने की होड़ में युवाओं के बीच खतरनाक स्टंट करने का जुनून बढ़ता जा रहा है। और अब राजस्थान से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल दिया।
यह घटना सोमवार को जयपुर के सिवांर इलाके में हुई। रिपोर्ट के मुताबिक युवक नशे में धुत्त था। और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर थार कार को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया। उसका इरादा कार को ट्रैक पर दौड़ाने का था। लेकिन कार अचानक पटरियों के बीच फंस गई। उसी समय पीछे से एक मालगाड़ी आ रही थी।
मालगाड़ी को आते देख कार में बैठे युवक के दोस्त डरकर बाहर निकलकर भाग गए। लेकिन ड्राइवर कार में ही बैठा रहा। लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने मालगाड़ी को ब्रेक लगाकर समय रहते कार के पास पहुंचने से रोका।
आरपीएफ के जवान और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और कार को पटरियों से हटाया। कार को ट्रैक से बाहर निकालने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि जैसे ही थार को ट्रैक से बाहर निकाला गया। ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाई और उसे लेकर फरार हो गया। रास्ते में चालक ने कई वाहनों और दोपहिया वाहनों से टक्कर मारी लेकिन उसने कार को नहीं रोका। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर थार कार लावारिस पाई गई।