CM Bhajanlal Sharma Will Come To Dungarpur: सीएम भजनलाल शर्मा आएंगे डूंगरपुर: आज शाम को थमेगा प्रचार प्रसार का शोर
डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान सीएम और प्रदेश अध्यक्ष चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कुआं गांव में भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
राजस्थान में 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं, और इस चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
दौरे का कार्यक्रम
11 नवंबर को शाम 5 बजे तक चुनावी शोर थम जाएगा। इसके पहले सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कुआं गांव में बने हेलीपेड पर उतरेंगे। इसके बाद वे कुआं स्कूल के खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार ने बताया कि सीएम और प्रदेश अध्यक्ष सुबह साढ़े 9 बजे जयपुर से स्पेशल प्लेन से रवाना होकर उदयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे सुबह 10:15 बजे हेलिकॉप्टर से डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कुआं गांव में बने हेलीपेड पर उतरेंगे।
दौरे का अगला चरण
चुनावी सभा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दोपहर 1 बजे सलूंबर के चावंड के लिए रवाना होंगे।
चौरासी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। और नेताओं के लगातार दौरे यह दर्शाते हैं कि यह उपचुनाव प्रदेश की राजनीतिक दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।