Jodhpur Crime: हिन्दू संगठनों के बाद अब व्यापारी भी भड़के: बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड
जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड के बाद उपजा आक्रोश लगातार फैलता जा रहा हैं। हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनिता के परिजन छह दिन से तेजा मंदिर में धरने पर बैठे हैं।
जानकारी के अनुसार सरदारपुरा बी रोड व्यापारी संघ आज शाम को 4 बजे तक बाजार बंद रखकर प्रदर्शन करेंगे। व्यापारी इस हत्याकांड और पुलिस की लचर कार्यशैली से बेहद खफा हैं। उनकी भी मांग है कि हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए अन्यथा आंदोलन उग्र किया जाएगा। हिन्दू संगठन पहले उग्र आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं।
ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या व शव गाड़ने के बाद गुलामुद्दीन फारूखी दो दिन तक अपने घर और सरदारपुरा घूमता रहा था। पुलिस अनिता की तलाश में सक्रिय हुई तब वह 29 अक्टूबर को महात्मा गांंधी अस्पताल की पार्किंग में मोपेड खड़ी करके शहर से भाग गया था। उसने मोबाइल चालू हालत में डिक्की में ही छोड़ा था। लोकेशन के आधार पर पुलिस एमजीएच पार्किंग पहुंची तो सिर्फ मोपेड और मोबाइल ही हाथ लग पाया था। गुलामुद्दीन का पुलिस को सुराग नहीं लग पाया है। वहीं पुलिस की अब तक जांच में गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा परवीन के साजिश में शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं।
वहीं पुलिस ने गुलामुद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए तकरीबन आठ से 10 टीम गठित की है और यह आठ से 10 टीमें पिछले तीन दिन से गुलामुद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए दिन-रात एक कर रही है। लेकिन गुलामुद्दीन कहां है। अभी कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है।
बुलडोजर चलाने की मांग
वहीं दूसरी ओर अब जाट समाज के साथ-साथ सर्वसमाज के लोग भी हत्याकांड में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार करने और उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अनीता चौधरी के हत्या से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। जोधपुर डीसीपी राज ऋषि ने बताया कि 27 अक्तूबर की दोपहर अनीता अपनी मर्जी से गुलामुद्दीन के पास गंगाना पहुंची थी।
सवालो के घेरे में गिरा अनीता हत्याकांड
मामले की जांच: पुलिस और जांच एजेंसियों की भूमिका और उनके द्वारा उठाए गए कदम और जांच में सामने आई कमियां।
- अनीता के पति मनमोहन द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में सुनीता सेन का जिक्र है। जो कि अनीता के पार्लर में कार्य करती थी। 29 अक्तूबर को मनमोहन और सुनीता के बीच फोन पर बात होती है। जिसमें सुनीता अपनी जान खतरे में बताती है। और कई लोगों के नाम भी लेती है। लेकिन पुलिस की जांच में अभी तक गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी की भूमिका ही सामने आई है।
- अनीता चौधरी का मोबाइल अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। अनीता का मोबाइल कहां है और अनीता के मोबाइल के अंदर ऐसी क्या चीज थी। जिसकी वजह से अनीता को मौत के घाट उतारा गया था।
- गुलामुद्दीन कहां है, पिछले कई दिनों से गुलामुद्दीन गायब है। पुलिस की टीम लगी हुई है। लेकिन पुलिस के हाथ गुलामुद्दीन नहीं आ रहा है। गुलामुद्दीन कहां चला गया कि पुलिस के हत्थे बीते एक हफ्ते तक नहीं चढ़ पाया। यह हत्या की गुत्थी कब सुलझेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन जब तक गुलामुद्दीन गिरफ्तार नहीं होता तब तक हत्या की गुत्थी ऐसे ही उलझती जाएगी।
- मामले को लेकर एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। इस ऑडियो में एक युवती अनीता चौधरी के पति से यह कहती हुई नजर आई कि अनीता के साथ अनहोनी हो सकती है और अनहोनी करने में सफेद पोश लोग शामिल हैं। अगर मैं उसको छेडूंगी तो निश्चित रूप से मेरे साथ भी कुछ भी हो सकता है। यह सफेद पोश लोग कौन है? जो अनीता को मारना चाहते थे।
- इस हत्याकांड में कई बड़े नाम का जिक्र हो रहा है। यह बड़े नाम किन-किन के हैं और पुलिस कब तक इसका खुलासा करेगी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन कहीं न कहीं बड़े-बड़े नाम का जिक्र इस पूरे प्रकरण में सामने आ रहा है।