Rose Sardana Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 की एक्ट्रेस का दर्द: किसी रही एक्ट्रेस करियर की शुरुआत
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इस बीच फिल्म की एक्ट्रेस रोज सरदाना ने अपने करियर को लेकर कई खुलासे किए।
एक्ट्रेस रोज सरदाना ने टेलीविजन से करियर की शुरुआत की लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिली। तंग आकार एक्ट्रेस ने टीवी छोड़ फिल्मों के लिए कोशिश शुरू की। ‘दृश्यम 2’ और ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी रोज सरदाना की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई है।
टीवी जर्नी मुश्किल भरी रही
मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस रोज सरदाना ने कहा कि मुंबई में उनका सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने फिल्में करने के बारे में कभी नहीं सोचा था। लेकिन उनका टीवी करियर इतना खराब रहा कि उन्हें फिल्मों की तरफ रुख करना पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा की ‘मैं टीवी में करियर बनाना चाहती थी। लेकिन टेलीविजन कभी सफल नहीं रहा। मुझे यह ताकि की शो से निकाल दिया जाता था।
रोज सरदाना ने कहा ‘मुंबई आने के बाद मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स के शो मेरी आशिकी तुमसे ही में काम करने का मौका मिला। पहला शॉट देते वक्त मैं काफी नर्वस थी लेकिन एक समय के बाद शो के डायरेक्टर अनिल वी कुमार मुझे डांटने लगे थे। मैं रोती थी। दो महीने बाद ही मुझे शो से बाहर कर दिया गया।
इन दो फिल्मों में मिला मौका
मैंने जितने भी शो किए उनसे मुझे निकाल दिया गया। मुझे एक शो मिला जिसमें मैं लीड किरदार में थी। उस शो से भी मुझे 4 महीने बाद रिप्लेस कर दिया गया। चैनल ने कहा कि वे मेरे काम से खुश नहीं हैं। तंग आकर मैंने फैसला किया कि मुझे अब टीवी नहीं करना है। इसके बाद मैंने ओटीटी और फिल्मों के लिए ट्राई किया। मुझे दृश्यम 2 और वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में काम करने का मौका मिला। अब मुझे भूल भुलैया 3 में काम करने का मौका मिला है।
‘भूल भुलैया 3’ में कैसे मौका मिला?
यह फिल्म मुझे ऑडिशन से मिली थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे लिए सबसे यादगार क्षण माधुरी मैम (माधुरी दीक्षित) से मिलना था। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि माधुरी मैम के साथ परफॉर्म करूंगी। इस फिल्म मैंने तृप्ति डिमरी की बहन का किरदार निभाया है। जब यह फिल्म कर रही थी तो इसके बारे में किसी को भी नहीं बताया था। इतना रिजेक्शन झेल चुकी थी कि मुझे डर लग रहा था कि पता नहीं क्या होगा? मेरे पेरेंट्स को रिजेक्शन सुनने की आदत लग गई थी। वो यही सोचते थे। कि पता नहीं इसका क्या होगा?
रिश्तेदारों ने भी मारे थे ताने
रिश्तेदार फोन करके पेरेंट्स को बहुत परेशान करते थे। पूछते थे कि कल टीवी पर देखा था आज नहीं देखा। मुंबई में क्या कर रही होगी। कहते थे कि मुंबई में अपनी लाइफ खराब कर रही है। उसकी शादी करवा दो। उनकी बातें सुनकर पेरेंट्स भी कॉल करके बहुत तंग करते थे। जब वो मुंबई आए तब उनको समझ में आया कि क्या कर रही हूं।
आपको एक्टिंग में करियर बनाना यह कब पता लगा ?
शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और जूही चावला की फिल्में देख कर लगता था। कि यह कैसी दुनिया है। उस समय सब सपने जैसा लगता था। चंडीगढ़ जैसे शहर में फिल्मों के बारे में सोचना बहुत बड़ी बात थी। मैंने सिर्फ टीवी के बारे में सोचा था। खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला।