Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंडक ने दी दस्तक: कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है सर्दी
मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते प्रदेश में दिन और रात के समय वातावरण हल्का ठंडा हो गया। राजस्थान में दीपावली के बाद से रात में ठंडक बढ़नी शुरू हो गई। उत्तर-पश्चिम राजस्थान के जिलों में तापमान रात में 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने लगा है। हिल स्टेशन माउंट आबू में रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।
jaipur weather राजधानी जयपुर में सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चलती नजर आईं जिससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 20.0 पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार नवंबर में राजस्थान में ठंड पड़नी शुरू हो जाती है। हालांकि राजस्थान में अभी तक दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम में उतार-चढ़ाव होने लगा है। जिस से रात के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी। दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दे की इस बार ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान भी लगया जा रहा है।
सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियां भी परेशान करने वाली है। विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है। इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी । वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है।
क्या रहा प्रदेश में अन्य शहरों का तापमान
अजमेर में 34.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 35.4 में डिग्री, जयपुर में 34.1 डिग्री, सीकर में 33.0 डिग्री, कोटा में 35.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.2 डिग्री, बाड़मेर में 38.0 डिग्री, जैसलमेर में 37.2, जोधपुर में 35.4 डिग्री, बीकानेर में 36.6 डिग्री, चूरू में 35.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 36.2 डिग्री, माउंट आबू में 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
हिल स्टेशन माउंट आबू में बढ़ी ठंडक
रात में हिल स्टेशन माउंट आबू में ठंडक बढ़ गई। यहां रात का मिनिमम टेम्प्रेचर 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शेखावाटी अंचल के सीकर में भी रात में ठंडक थोड़ी बढ़ गई यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर 15.2 डिग्री सेल्सियस चूरू में 17.3 गंगानगर में 16.8 हनुमानगढ़ में 14.2 और पिलानी में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।