Mirzapur Film: मिर्जापुर फिल्म की अनाउंसमेंट हुई,2026 में होगी रिलीज: गद्दी के लिए होगा मौत का खेल
मिर्जापुर का नाम तो आपने सुना ही होगा ओटीटी वाली फिल्म। अब ये फिल्म बड़े पर्दे पर तगड़ा वाला भौकाल टाइट करने आ रही है। ‘मिर्जापुर सीजन 3’ के बाद मेकर्स ने अब इसे फिल्म के तौर पर लाने का ऐलान किया है। अनाउंसमेंट वाले वीडियो में कालीन भैया मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित एक साथ दिख रहे हैं।
अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने 1 मिनट 30 सेकेंड का एक अनाउंटमेंट टीजर भी जारी किया है। जिसमें कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी कह रहे हैं। ‘गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं। सम्मान, पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी लेकिन इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क होगा।’
2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी फिल्म मिर्जापुर
अनाउंसमेंट के अनुसार फिल्म मिर्जापुर साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसे एक्सेल मूवी के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट करेंगे।
घोषित फिल्मों के लिए नहीं बजट
फिल्म ‘मिर्जापुर’ का एलान एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपनी पहले से घोषित फिल्मों की तरफ से ध्यान हटाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। इससे ये भी पता चलता है कि इस कंपनी के पास उन फिल्मों के लिए बजट ही नहीं, जिनका एलान किया जा चुका है। इनमें ‘जी ले जरा’ और ‘डॉन 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। सोमवार को घोषित फिल्म ‘मिर्जापुर’ में पैसा ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो लगा रहा है।
फिल्म के लिए कोई तैयार ही नहीं
फिल्म का एलान होने पर एक तरफ दर्शक अपना उत्साह जता रहे हैं तो वहीं जमकर ट्रोलर भी कर रहे हैं। टीजर पर दिलचस्प प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स सवाल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सारी सीरीज को मिलाकर एक फिल्म ला रहे हैं क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘देख रहा है बिनोद, कैसे तीसरे सीजन का नुकसान रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं’। एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म के लिए कोई तैयार ही नहीं है’।