RSS News Update: CM योगी के ‘बंटेंगे तो एक कटेंगे ‘ बयान का RSS ने किया सपोर्ट!: बहन-बेटियों को लव जिहाद के प्रति करें जागरूक
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी RSS ने सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान का समर्थन किया है। मथुरा में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हिंदू समाज एकता में नहीं रहेगी तो आजकल की भाषा में बंटेंगे तो कटेंगे हो सकता है।
उन्होंने कहा की समाज में अगड़ा-पिछड़ा, जाति-भाषा में भेद करेंगे तो हम कटेंगे। इसलिए एकता जरूरी है। हिंदू समाज की एकता लोक कल्याण के लिए है। वह सबको सुख प्रदान करेगी। हिंदुओं को तोड़ने के लिए शक्तियां काम कर रही हैं। आगाह करना जरूरी है। क्या संघ और भाजपा में खींचतान चल रही। इस पर होसबोले ने कहा- हम सार्वजनिक संगठन हैं। हमारी किसी के साथ खींचतान नहीं। हम भाजपा, कांग्रेस, उद्योगपति सभी लोगों से मिलते हैं। हम चाहते हैं कि समाज में नफरत न हो।
हिंदू समाज अपनी रक्षा करे और संगठित रहे
होसबोले ने कहा- कई जगहों से धर्मांतरण के मामले आ रहे हैं। दुर्गा पूजा और गणेश विसर्जन के समय हमले भी हुए हैं। हिंदू समाज अपनी रक्षा करे और संगठित होकर रहे। केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड हुई। 1000 स्वयंसेवक सेवा के लिए उतरे। हिंदू-मुस्लिम सबकी समान रूप से मदद की गई थी। मुस्लिम लोगों की मृत्यु हुई तो उनकी मान्यताओं के अनुसार स्वयंसेवकों ने उनका अंतिम संस्कार भी किया था।
बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा हो
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दओ की रक्षा होनी चाहिए। उन को सम्मान से जीने हक़ होना चाइए। संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम् भूमिका निभाई है। हिंदू समाज को दुनिया में कहीं किसी कोने में कष्ट होता है तो वो भारत की तरफ ही देखता है।
लव जिहाद पर चिंता
समाज के लोगों से अपील की कि वे अपनी बहन-बेटियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करें। उन्होंने उल्लेख किया कि केरल में 200 लड़कियों को लव जिहाद से बचाया गया है। और यह हमारी जिमेदारी भी बनती है की हम अपने समाज की बेटियों की रक्षा करे।
मथुरा में आयोजित इस आरएसएस की बैठक में संघ के सभी 46 प्रांतों के प्रमुख एवं प्रचारक शामिल हुए। यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि संघ प्रमुख मोहन भागवत का 10 दिनों का प्रवास भी इसी बैठक के लिए था। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच मथुरा में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। जो लगभग ढाई घंटे तक चली थी।
परिवर्तन लाने की अपील
RSS प्रमुख ने पंच परिवर्तन का उल्लेख किया है 1- कुटुंब प्रबोधन, 2- सामाजिक समरसता, 3- पर्यावरण संरक्षण, 4- स्वदेशी जीवन शैली, 5- नागरिक कर्तव्य। इन 5 विषयों की अपने जीवन में आदत डालें। दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। इस बार 100वें वर्ष में संघ ने प्रवेश किया है। 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष बड़े पैमाने पर मनाएंगे। इस साल देशभर में 6645 शाखाएं बढ़ी हैं।