Lawrence Bishnoi Jail Interview Case :गैंगस्टर लॉरेंस पर डेढ़ साल बाद बड़ा एक्शन: दो DSP समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू देने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में पंजाब पुलिस के दो DSP समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित SIT ने 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कोताही व लापरवाही का आरोपी माना। जिसके बाद सभी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में रहते हुए एक निजी टीवी चैनल काे इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शूट किया गया था। मामला तब सामने आया जब यह इंटरव्यू टीवी चैनल पर ब्रॉडकास्ट हुआ। फिर लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे।
गैंगस्टर के 2 इंटरव्यू वायरल हुए थे। SIT की रिपोर्ट के मुताबिक पहला इंटरव्यू 3 व 4 सितंबर 2023 को हुआ है। लॉरेंस उस समय पंजाब में CIA खरड़ में रखा गया था। दूसरा इंटरव्यू राजस्थान की जयपुर स्थित सेंट्रल जेल में हुआ है।
इन अधिकारियों को किया सस्पेंड
डीएसपी गुरशेर सिंह
डीएसपी समर वनीत
सब इंस्पेक्टर रीना (सीआइश खरड़ में तैनात)
सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (एजीटीएफ में तैनात)
सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (जीटीएफ)
एएसआई मुखत्यार सिंह
हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश
कोर्ट के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई
हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को कठोर कार्रवाई के आदेश दिए थे। कोर्ट ने निर्देश दिया कि जेल में रहते हुए किसी अपराधी को इंटरव्यू देने की अनुमति न दी जाए। पंजाब सरकार ने इस पर गंभीरता दिखाई है और तुरंत सस्पेंशन के ऑर्डर जारी कर दिए
जेल अधिनियम के तहत आरोप
इन पुलिसकर्मियों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 384, 201, 202, 506, 116 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा, जेल अधिनियम की धारा 52 ए (1) के तहत भी आरोप लगाए गए हैं। इस मामले की जांच करने के लिए एक विशेष रिपोर्ट पंजाब के सीनियर पुलिस अधिकारी प्रभोध कुमार ने तैयार की है। कोर्ट के आदेशानुसार इन पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।