Rajasthan By Election Nomination: 7 सीटों के उपचुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन: सीएम भजनलाल शर्मा आज सभाओं को करेंगे संबोधित
विधानसभा उपचुनावों को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन है। आज बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद आयोजित होने वाली नामांकन सभाओं को बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेता संबोधित करेंगे।
वहीं सलूंबर में कांग्रेस से रेशमा मीणा को टिकट देने के बाद नाराज हुए कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के भतीजे मुकेश मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला वापस ले लिया है। सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर आयोजित होने वाली सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने आज सुबह नामांकन दाखिल किया।
सीएम भजनलाल का नागौर और उदयपुर दौरा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शुक्रवार 25 अक्टूबर को नागौर और उदयपुर दौरे पर रहेंगे। दोपहर 12 बजे वे खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा के समर्थन में होने वाली नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद सीएम भजनलाल और मदन राठौड़ उदयपुर जाएंगे जहां सलूंबर से भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीणा की नामांकन सभा में शामिल होंगे।
अब तक कितने प्रत्याशियों ने नामांकन किया
जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन का आज शुक्रवार को अंतिम दिन है। इससे ठीक एक दिन पहले गुरूवार को नामांकन प्रक्रिया में तेजी आई। अब तक कुल 37 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें से 26 ने गुरूवार को नामांकन पेश किया।