Jaipur Municipal Corporation Heritage: जयपुर नगर निगम हेरिटेज की तीसरी बैठक की हो रही तैयारियां: चान्दपोल का नाम बदलने पर होगी चर्चा
25 अक्टूबर के दिन जयपुर नगर निगम हेरिटेज की तीसरी साधारण सभा की बैठक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालाना में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कुल 13 प्रस्ताव पर चर्चा होगी। साथ ही इसमें चांदपोल का नाम बदलने पर भी चर्चा होगी।
नगर निगम हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने कहा आम जनता कि इस सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पार्षदों से चर्चा के बाद साधारण सभा की बैठक के लिए कुल 13 प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इनमें जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के सौंदर्यकरण के साथ ही बढ़ती पार्किंग की समस्या को कम करने के लिए पार्किंग और ई-रिक्शा को व्यवस्थित तरीके से चलाने की गाइडलाइन बनाने जैसे प्रस्ताव शामिल है।
संचालन समितियों के गठन की तैयारियां भी शुरू हो गईं
यादव ने कहा कि आम सभा की बैठक से पहले ही संचालन समितियों के गठन की तैयारी भी शुरू हो गयी है। इसको लेकर मैंने क्षेत्रीय विधायकों और विधायक प्रत्याशियों के साथ-साथ संगठन से भी पार्षदों को अध्यक्ष बनाने के संबंध में राय मांगी है। जैसे ही विधायकों और संगठन की मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद स्वायत्त शासन विभाग की ओर से समितियों के अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी। यादव ने कहा- ऐसा भी हो सकता है । कि सामान्य सभा की बैठक में ही समितियों के अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएं या फिर इसमें आगे-पीछे कुछ दिन लग सकते हैं। लेकिन पार्षदों की मांग के आधार पर जल्द ही कमेटियों का गठन किया जाएगा। ताकि आम जनता का काम लंबे समय के बाद समय पर पूरा हो सके ।