Aamir khan upcoming films: आमिर खान तोड़ेगे सलमान खान और शारुख खान की फिल्मो का रिकॉर्ड: ये 5 फिल्में! रिलीज होते ही कर लेंगी छप्परफाड़ कमाई
आमिर खान ने एक्टिंग से काफी लबे समय से ब्रेक ले रखा था। लेकिन अब उनका ये ब्रेक खत्म होने जा रहा है। अब कई नयी फिल्म के साथ वो कमबैक करने वाले है।
आमिर खान के खाते में इस वक्त कई बड़ी पिक्चर हैं। वहीं कई फिल्मों से उनका नाम भी जोड़ा जा रहा है। किन फिल्मों में वो काम करते दिखाई देंगे। और कितने प्रोजेक्ट्स पर अबतक मामला फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन साल 2024 भी खत्म होने को है। उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। बीते साल सलमान-शाहरुख खान आए तो फैन्स ने उन्हें काफी मिस किया है।
लाहौर 1947
यूं तो इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में होंगे। पर इसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें आमिर खान का कैमियो हो सकता है। पर अबतक कुछ भी कंफर्म नहीं है। फिल्म का काम पूरा हो चुका है। यह अगले साल 2025 में रिलीज होगी।
सितारे जमीन 2007
तारे जमींन पर यह फिल्म 2007 में आयी थी। जिससे आमिर खान कमबैक करने वाले हैं। यह फिल्म भी डाउन सिंड्रोम पर बेस्ड बताई जा रही है। साल 2007 में उनकी फिल्म आई थी। अब इस फिल्म के नाम को थोड़े बहुत बदलाव के साथ उठाया गया है। पर कहानी बिल्कुल अलग होगी। खुद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वो इमोशनल कहानी थी। पर इसमें कुछ मस्ती होगी। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है। कि यह 2018 में आई ‘चैंपियंस’ का रीमेक होगी जो स्पैनिश फिल्म थी। इस साल रिलीज नहीं हुई तो यह अगले साल मार्च में आएगी।
गजनी 2
आमिर खान ‘गजनी 2’ की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके पहले पार्ट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म को लेकर साउथ फिल्ममेकर अल्लू अरविंद से बातचीत चल रही है। फिलहाल इसके लिए एक सब्जेक्ट ढूंढा जा रहा है। जल्द ही ऐलान किया जा सकता है।
हैप्पी पटेल
‘हैप्पी पटेल’ एक स्पाई फिल्म होगी। लेकिन टिपिकल किस्म की नहीं बताया जा रहा है। कि ये उस तरह की कॉमेडी फिल्म होगी जो इस जॉनर पर तंज कसती है। जैसे हॉलीवुड की एक पॉपुलर कॉमेडी फिल्म सीरीज़ है। ऑस्टिन पावर्स इस फिल्म की टोन उससे मिलती-जुलती ही होगी। फिल्म में आमिर खान और इमरान खान कैमियो करने वाले हैं । आमिर फिल्म में एक डॉन बनेंगे ये 2025 में रिलीज़ होने वाली है।
चार दिन की चांदनी
आमिर खान और राजकुमार संतोषी ‘अंदाज़ अपना अपना’ के लिए साथ आए थे। फिल्म भले ही तब बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन समय के साथ कल्ट क्लासिक बन गई। अब दोनों फिर से एक कॉमेडी फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं। इसका टाइटल ‘चार दिन की चांदनी’ बताया जा रहा है. ये एक फुल ऑन कॉमेडी फिल्म होने वाली है।
आमिर खान के खाते में इस वक्त कई बड़ी पिक्चर हैं। वहीं कई फिल्मों से उनका नाम भी जोड़ा जा रहा है। किन फिल्मों में वो काम करते दिखाई देंगे। और कितने प्रोजेक्ट्स पर अबतक मामला फाइनल नहीं हुआ है। इस पर चर्चा चल रही है।
बताया जा रहा है की आमिर खान की कुछ फ़िल्में सलमान खान और शाहरुख़ खान को पीछे छोड़ सकती हैं।