PM Narendra Modi Russia Visit: PM मोदी आज हुए रूस के लिए रवाना: PM आज शाम को BRICS लीडर्स के साथ डिनर में शामिल होंगे: कल BRICS समिट में हिस्सा लेंगे
PM मोदी आज 16 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस रवाना हो गए हैं। उनका यह दौरा 2 दिन का होगा। BRICS समिट रूस के कजान शहर में हो रही है। PM मोदी पिछले 4 महीनों में दूसरी बार रूस दौरे पर जा रहे हैं। इससे पहले वे जुलाई में भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। PM आज शाम को BRICS लीडर्स के साथ डिनर में शामिल होंगे। रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे।
रवाना होते समय पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा
‘ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होना गर्व की बात है। भारत इस मंच के माध्यम से वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए तत्पर है। कजान की यह यात्रा भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।
चीनी राष्ट्रपति से 2 साल बाद बातचीत संभव
BRICS समिट की साइडलाइन में PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बातचीत होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने कल ही बताया कि भारत और चीन के बीच लद्दाख में पेट्रोलिंग को लेकर समझौते पर सहमति बन गई है। ऐसे में PM मोदी और जिनपिंग की बातचीत हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो 2 साल बाद दोनों नेता आपस में बातचीत करेंगे। दोनों के बीच आखिरी बार 2022 में इंडोनेशिया के बाली में G20 समिट के दौरान मुलाकात हुई थी।
ब्रिक्स का क्या है उद्देश्य?
ब्रिक्स का पहला उद्देश्य राजनीतिक और सुरक्षा है। इसके तहत ब्रिक्स में शामिल देशों में वैश्विक राजनीतिकऔर क्षेत्रीय सुरक्षा में संवाद बढ़ाना है। दूसरा उद्देश्य इकोनॉमिक और फाइनेंशियल बढावा देना है। इसके तहत व्यापार कृषि और बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है । इसके अलावा सांस्कृतिक शेक्षणिक युवा और खेल क्षेत्र में ब्रिक्स में शामिल देश के लोगों के संपर्क को मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा पर महत्वपूर्ण एजेंडा क्या रहेगा?
- पीएम मोदी के ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने और महत्वपूर्ण एजेंडे को लेकर विदेश विभाग ने जानकारी शेयर की है।
- विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत ब्रिक्स में वैश्विक बहुध्रुवीयता और वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर बात करेगा।
- मोदी चीन के शी जिनपिंग तुर्की के रेसेप तैयप एर्दोआन और ईरान के मसूद पेजेशकियन सहित कई विश्व नेताओं से मिल सकते हैं। वे ब्रिक्स के कुछ नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय बैठक करेंगे बैठक में यूक्रेन युद्ध पर भी हो सकती चर्चा।
- प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
- भारत का लक्ष्य 2030 तक रूस के साथ 100 बिलियन डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के लक्ष्य को हासिल करना है। जिसे जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की पिछली यात्रा के दौरान तय किया गया था. इस पर भी चर्चा की उम्मीद है।