Miss India Winner 2024: कौन हैं निकिता पोरवाल, जिनके सिर सजा है फेमिना मिस इंडिया का ताज: कभी रामलीला में बनती थी सीता
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 के विनर का ऐलान कर दिया गया है और इस बार इसका खिताब मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने जीता है। बीती रात यानी 16 अक्टूबर को मुंबई में हुए इवेंट में पिछली साल की मिस इंडिया रहीं नंदिनी गुप्ता ने निकिता को ताज पहनाया गया। अब निकिता भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगी और देश का प्रतिनिधित्व करेंगी ।
बुधवार रात मुंबई में ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया. मध्य प्रदेश की रहने वाली खूबसूरत निकिता पोरवाल को बुधवार रात मुंबई में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का खिताब अपने नाम किया. निकिता उज्जैन की रहने वाली हैं और उनके पिता अशोक पोरवाल पेट्रोकेमिकल के बिजनेस में हैं. निकिता ने परफॉर्मिंग आर्ट्स में बैचलर डिग्री ली है, जिसमें उन्होंने खासतौर पर ड्रामा की पढ़ाई की है।
कौन हैं निकिता पोरवाल?
मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्मी और पली-बढ़ी, जो अपनी पौराणिक कथाओं और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, उसने चीजों का आँख मूंदकर अनुसरण करने के बजाय आलोचनात्मक रूप से सोचने की जिज्ञासा विकसित की। उसकी परवरिश ने कहानी सुनाने और अपनी आध्यात्मिक जड़ों की खोज करने के जुनून को बढ़ावा दिया।
निकिता का करियर
निकिता ने अपनी स्कूली शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की और महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से उच्च शिक्षा प्राप्त की। उन्हें मंच पर रहना बहुत पसंद है और अब तक उन्होंने 60 से ज़्यादा नाटक किए हैं, उन्होंने “कृष्ण लीला” नामक 250 पन्नों का नाटक भी लिखा है। वह सिनेमैटोग्राफी में अपने कौशल को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अपने कौशल को दिखाने वाली एक फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।
निकिता बड़ी परियोजनाओं का भी हिस्सा बनना चाहती थीं और उनकी आकांक्षा संजय लीला भंसाली की फिल्म का हिस्सा बनने की है, जो उनके काम के प्रति समर्पण और महत्वाकांक्षा को दर्शाता है।
एंकर रह चुकी हैं निकिता पोरवाल
निकिता उज्जैन की रहने वाली हैं। निकिता पोरवाल फेमिना मिस इंडिया बनने के पहले से ही एक अभिनेत्री के तौर पर काम कर रही हैं। निकिता ने एक टीवी एंकर के तौर पर काम करना शुरू किया था। निकिता ने एक एंकर के तौर पर काम करना शुरू किया, क्योंकि उनको कहानी सुनाना बहुत पसंद था। निकिता 60 से ज्यादा नाटकों में अभिनय कर चुकी हैं।
संजय लीला भंसाली के लिए करना चाहती हैं काम
ईटीवी भारत की रिपोर्ट को अनुसार निकिता ने प्रतियोगिता के दौरान बताया कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन को बहुत पसंद करती हैं। निकिता ने कहा कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की इच्छा जताई है।