Muhana Police Raids Fake Ghee Warehouse: शहर में हुआ मिलावटी सामग्री का खेल शुरू: जयपुर खाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम
जैसे ही त्यौहारी सीजन शुरू हुआ है शहर मिलावटी सामग्री का खेल भी शुरू हो गया है जहाँ बात करे जयपुर की तो जयपुर में खाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जयपुर ही हाल में नकली घी को बरामद किया है शहर में नकली घी बड़ी मात्रा में घी पकड़ा गया है।
जानकारी के साथ जयपुर पुलिस ने एक घर से बड़ी मात्रा में नकली घी जब्त किया है. नामी कंपनियों के नाम से घी सप्लाई किया जा रहा था. जयपुर : मिलावट को लेकर राजधानी में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1000 लीटर से अधिक नकली घी को जब्त किया है। ओरिजिनल ब्रांड की कीमत से करीब 100 रुपए प्रति लीटर सस्ता घी बेचा जा रहा था। जयपुर में बीते करीब 5 महीने में अलग-अलग कार्रवाई में हजारों लीटर सरस का नकली घी पकड़ा गया है।
नकली घी त्यौहारी सीजन में खपाने की तैयारी
पंकज ओझा ने बताया कि फिलहाल त्यौहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में नकली घी को बड़ी मात्रा में तैयार किया गया था. टीम ने मौके से कई नामी कंपनियों के घी के रैपर भी जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि मौके पर जब पुलिस पहुंची तो इकरार और शहाबुद्दीन नाम के दो व्यक्ति नकली घी तैयार कर रहे थे. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि त्यौहारी सीजन में लगभग 7000 लीटर नकली की बाजार में सप्लाई करने की उनकी प्लानिंग थी, लेकिन मकान मालिक की सजगता से ये पकड़े गए ।
मिलावट की शिकायत कहा कर सकते है ?
मिलावटी चीजों की शिकायत आप फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया यानी FSSAI के कानून के तहत कर सकते हैं। याद रखें कि इसके लिए आप डायरेक्ट मजिस्ट्रेट के पास नहीं जा सकते हैं।