Air IndiGo Flights Bomb Threat: इंडियन एयरलाइंस को आज फिर मिली धमकी: अकासा-इंडिगो प्लेन की आज करवाई इमरजेंसी लैंडिंग
इंडियन एयरलाइंस की दो और फ्लाइट्स को आज 16 अक्टूबर को बम होने की धमकी मिली।
इंडियन एयरलाइंस की दो और फ्लाइट्स में आज 16 अक्टूबर को बम होने की धमकी मिली। लिहाजा इंडिगो की मुंबई-दिल्ली (6E 651) फ्लाइट को टेकऑफ के बाद वापस दिल्ली बुलाना पड़ा, वहीं अकासा एयरलाइंस की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट (QP 1335) को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।
इस तरह 2 दिन में कुल 9 विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है। 15 अक्टूबर को 7 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी। इन फ्लाइट्स में एअर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। उसे कनाडा डायवर्ट कर इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया था।
जब जांचा की गयी खबर की अफवा झूठी मिली । आज मिली धमकियों पर दोनों ही एयरलाइन ने सिक्योरिटी अलर्ट के बाद लैंडिंग की बात कही है। विमानों की जांच जारी है। एयरपोर्ट्स पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है।
हाल में बम की अफवाह की कई खबरें आती रही हैं।
इसी तरह सोमवार को भी फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैली थी, जिसमें मुंबई से आने वाली तीन इंटरनेशनल फ्लाइट को निशाना बनाया गया था. सुरक्षा, खुफिया एजेंसियों, एयरलाइंस और एयरपोर्ट संचालकों द्वारा आतंकवाद विरोधी सुरक्षा अभ्यास किए जाने के बाद सोमवार को सभी संदेशों को अफवाह घोषित कर दिया गया