Bomb Found At Jaipur’s Khatipura Railway Station: जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर मिला बम ! :डस्टबिन से निकाल के किया डिफूज़
जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम बम होने की सूचना पर हडकंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने एटीएस, क्यूआरटी, सिविल डिफेंस और बीडीएस टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया। मॉक ड्रिल का पता चलने पर टीमों ने राहत की सांस ली।
सर्च ऑपरेशन के दौरान रेलवे स्टेशन पर डस्टबीन में बम होने का पता चला।
टीमों ने स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को ऑप्शनल रास्तों से निकाला। उसके बाद बम निरोधक दस्ते ने कचरा पात्र से बम निकालकर उसे डिफ्यूज किया। करीब 2 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद स्थिति को पूरी तरह कंट्रोल किया गया। मॉक ड्रिल होने का पता चलने पर प्रशासन सहित सभी टीमों ने राहत की सांस ली।
पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना मिली थी. पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर एटीएस, क्यूआरटी, सिविल डिफेंस, पुलिस, बीडीएस, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। सर्च ऑपरेशन के दौरान रेलवे स्टेशन पर कूड़ेदान में बम मिला।