Jaipur Heritage Nagar Nigam: साढे तीन साल बाद समितियां के गठन को लेकर हलचल तेज: कांग्रेस से आए पार्षदों को भी मिलेगा मौका
जयपुर हेरिटेज नगर निगम में मेयर मुनेश गुर्जर और अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा में एक बार फिर कोल्ड वॉर शुरू हो गई है। हेरिटेज निगम में साढ़े तीन साल बाद समितियों के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है। कॉर्पोरेट स्टीरिंग कमिट्टीस संचालन समितियों का गठन नहीं होने को लेकर निर्दलीयों के साथ अब कांग्रेसी पार्षदों के आक्रोश को देखते हुए सरकार ने जल्द ही समितियों का गठन करने की तैयारी कर ली है। जानकारों की मानें तो हेरिटेज म्युनिसिपल कारपोरेशन किशनपोल और आदर्श नगर जोन क्षेत्र के पार्षदों ने दबाव अधिक होने से अब जल्द ही संचालन समितियों का गठन होने की उम्मीद है।
विधायकों से मांगे नाम और सुझाव
बीजेपी के विधायकों और सांसद से समितियों के गठन को लेकर सुझाव और नाम मांगे गए हैं। विधायकों से नाम आने के बाद समितियों के गठन को लेकर पार्षदों से चर्चा होगी। चर्चा के बाद पार्षदों के नाम के साथ डीएलबी को समितियों के गठन को लेकर सूची भेजी जाएगी। डीएलबी सूची पर अंतिम निर्णय लेगी।
कांग्रेस से बीजेपी में आए ये पार्षद बनेंगे समिति चेयरमैन
बीजेपी की मेयर बनाने में कांग्रेस के 8 पार्षदों का अहम रोल है। इनमें मनोज मुद्गल वार्ड 35, उत्तम शर्मा वार्ड 49, ज्योति चौहान वार्ड 46, सुशीला देवी वार्ड 63, अरविंद मेठी वार्ड 71, मोहम्मद जकरिया वार्ड 65, पारस जैन वार्ड 80, संतोष कंवर वार्ड 78 शामिल हुए हैं। ये पार्षद बिना शर्त बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी इन्हें अब समिति चेयरमैन बना सकती है।
इन पार्षदों को मिल सकता है समिति का पद
विमल अग्रवाल, राजेश महावर, रजत विश्नोई, शिवकुमार सोनी, नंदकिशोर सैनी, माणक चंद्र शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, धीरज शर्मा, राजेश कुमावत, पवन कुमार शर्मा, राहुल शर्मा, जितेंद्र कुमार लखवानी, मनीष पारीक, गिर्राज नाहठा, अमर सिंह गुर्जर, सुरेश नावरिया, सुनील दत्ता शर्मा, महेश कलवानी, महेंद्र कुमार पहाड़िया को समिति में पद मिल सकता है।