Aamir Khan: की एक्स वाइफ रीना दत्ता के पिता का निधन : आमिर और रीना की शादी की खबर सुन पिता पड़ गए थे बीमार
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया है। रीना दत्ता के पिता ने बुधवार यानी 2 अक्टूबर को अंतिम सांसे ली। हालांकि, अभी उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। ऐसे दुख की घड़ी में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ के घर पहुंच गए है, परिवार की इस मुश्किल घड़ी में आमिर खान साथ खड़े नजर आ रहे हैं। । बता दें कि रीना के पिता कभी एयर इंडिया में सीनियर ऑफिसर हुआ करते थे।
. आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर दुख का माहौल है, उनके पिता का निधन हो गया
. हालांकि , रीना के पिता के निधन की वजह का पता नहीं चल पाया है
. आमिर खान के अलावा उनकी बुजुर्ग मां भी रीना दत्ता के घर शोक जताने पहुंचीं
रीना के घर इस वक्त मातम फैला हुआ है। चारों तरफ दुख का माहौल है। आमिर खान ही नहीं बल्कि उनकी बुजुर्ग मां जीनत हुसैन भी रीना दत्ता के घर शोक जताने पहुंचीं, जो कभी उन्हें अपने घर की बहू बनाकर लाई थीं। वीडियो में आमिर की मां को देखकर साफ लग रहा है कि वो खुद भी चलने-फिरने में असमर्थ हैं। वो स्टाफ की मदद लेकर कार से उतरकर रीना के घर जाती दिख रही हैं।
आमिर और रीना की शादी की खबर सुन पिता पड़ गए थे बीमार
बताया जाता है कि एक दिन रीना की बहन को शक हुआ और उन्होंने धमकी दी थी कि वो पापा को बता देंगी। इसके बाद रीना और आमिर का ये सच परिवार वालों के सामने आया। हालांकि, आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन को रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी और उन्होंने उन्हें अपनी बहू के रूप में स्वीकार भी कर लिया। कहते हैं कि रीना के पिता ने इस रिश्ते से बिल्कुल खुश नहीं थे। बताया तो इतना तक गया कि रीना के पिता को जब बेटी की शादी की मिली थीं तो वे बीमार पड़ गए थे। उन्हें इसके बाद हॉस्पिटलाइज कराना पड़ा था। लेकिन अपने व्यवहार से आमिर ने उनका दिल जीत लिया। दरअसल जब वो हॉस्पिटलाइज थे, जब उन्होंने उनकी खूब सेवा की। दामाद के व्यवहार ने उनका दिल जीत लिया।
आमिर खान की मां भी पहुंचीं रीना दत्ता के घर
चारों तरफ दुख का माहौल है। आमिर खान ही नहीं बल्कि उनकी बुजुर्ग मां जीनत हुसैन भी रीना दत्ता के घर शोक जताने पहुंचीं, जो कभी उन्हें अपने घर की बहू बनाकर लाई थीं। वीडियो में आमिर की मां को देखकर साफ लग रहा है कि वो खुद भी चलने-फिरने में असमर्थ हैं। वो स्टाफ की मदद लेकर कार से उतरकर रीना के घर जाती दिख रही हैं।
हालांकि अभी तक मौत का खुलासा नहीं हुआ है|