चूरू. चूरू में बेखौफ बदमाशों ने एक होटल पर आधी रात को ताबड़तोड़ फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए. वहीं होटलकर्मी सहम गए और पुलिस सन्न रह गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां 6 कारतूसों के खोल मिले हैं. फायरिंग के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. हमलावर वे कौन थे और उन्होंने फायरिंग क्यों की इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
जानकारी के अनुसार चूरू शहर में फायरिंग की यह वारदात रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल सनसिटी में हुई. वहां शनिवार देर रात को 2 नकाबपोश बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. धांय-धांय की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों बदमाशो ने होटल के टेरिस पर लगे कांच को निशाना बनाते हुए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया.
वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई
घटना के बाद मौके पर डीएसपी सुनील झाझड़िया और कोतवाली थाना पुलिस का जाब्ता वहां पहुंचा. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तौर पर फायरिंग का उद्देश्य दहशत फैलाना माना जा रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने पूरे जिले में ‘ए’ श्रेणी की हथियारबंद नाकाबंदी करवाई है लेकिन हमलावरो का कोई सुराग नहीं लग पाया. फायरिंग की यह वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.
दोनों हमलावरों के हाथ में हथियार थे
फायरिंग करने वाले बदमाश की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाश लोहिया कॉलेज के पास गली से बाइक पर आये. बदमाशों ने अपनी बाइक होटल सनसिटी के दूसरे किनारे पर छात्रावास की तरफ रोकी. फिर बाइक पर से नीचे उतरकर होटल की टेरिस पर लगे शीशे पर दोनों ने फायरिंग की. दोनों के हाथ में हथियार थे.
गली में कार आने से दोनों बदमाश भाग गए
ये बदमाश कोई और हरकत करते उससे पहले ही होटल के पास की गली से एक कार आ गई. उसकी हेड लाइट की रोशनी को देखकर दोनों दौड़कर बाइक पर बैठे और फरार हो गये. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है. वारदात के बाद से इलाके के लोगों में खौफ पैदा हो गया है.
Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 11:10 IST