भाजपा मनाएगी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस, प्रदेशभर में होंगे प्रभात फेरी, संगोष्ठी और स्कूली कार्यक्रम
भाजपा 26 दिसंबर को पूरे राजस्थान में वीर बाल दिवस मनाएगी। साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व फतेह सिंह की शहादत को याद करते हुए मंडल से प्रदेश स्तर तक प्रभात फेरी, संगोष्ठी, स्कूली सत्र व प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे।
भाजपा 26 दिसंबर को प्रदेशभर में मनाएगी ‘वीर बाल दिवस’, मंडल से लेकर प्रदेश स्तर पर होंगे विविध कार्यक्रम
जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में मनाए जाने वाले ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान द्वारा भी 26 दिसंबर को प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह दिन सिख इतिहास के वीर सपूत, गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों – बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की अमर शहादत को समर्पित है, जिन्होंने धर्म और सत्य की रक्षा के लिए बाल्यावस्था में ही अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था।
पार्टी का लक्ष्य: शहादत की गाथा को जन-जन तक पहुंचाना
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम के प्रदेश समन्वयक सरदार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवस का उद्देश्य साहिबजादों के अद्वितीय साहस, दृढ़ संकल्प और अटूट देशभक्ति की प्रेरणा को आम जनमानस, विशेषकर युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा, “यह केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए बलिदान की भावना को पुनर्जीवित करने का अवसर है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश का हर नागरिक, हर बच्चा इन वीर बालकों की गाथा से परिचित हो।”
मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक होगा व्यापक आयोजन
पार्टी द्वारा इस दिन के लिए तीन-स्तरीय कार्यक्रम योजना तैयार की गई है। मंडल स्तर पर स्थानीय गुरुद्वारों में शब्द कीर्तन एवं प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। जिला स्तर पर विशेष सभाएं, बौद्धिक संगोष्ठियां और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही, साहिबजादों के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के प्रदर्शन और चित्र प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाएगा।
स्कूल-कॉलेजों में चलेंगे विशेष शैक्षणिक सत्र
युवाओं को केंद्र में रखते हुए, भाजपा ने शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया है। 26 दिसंबर को प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में एक घंटे का विशेष शिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को साहिबजादों के बलिदान की प्रेरक कहानी सुनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, कॉलेज स्तर पर भाषण प्रतियोगिताएं और विचार-विमर्श सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवा मन इतिहास के इस स्वर्णिम पृष्ठ से सीधा जुड़ाव महसूस कर सके।
जयपुर में होगा प्रदेश स्तरीय समारोह, सीएम व प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे शामिल
राज्य स्तर के मुख्य आयोजन की थाती राजधानी जयपुर को दी गई है। यहां एक विशाल सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता, विधायकगण, सांसदगण और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। सभा में वक्ताओं द्वारा साहिबजादों के बलिदान के ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा।
एक राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है वीर बाल दिवस
सरदार टीटी ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन किसी विशेष समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सम्पूर्ण राष्ट्र की साझा विरासत और गौरव का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में मनाया जाने वाला यह दिवस सामाजिक समरसता, धार्मिक सद्भाव और राष्ट्रप्रेम का संदेश देता है। राजस्थान में इसका आयोजन उसी राष्ट्रीय भावना को मजबूती प्रदान करने का प्रयास है।
प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे अन्य अधिकारी
इस महत्वपूर्ण घोषणा के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ, कार्यक्रम प्रदेश संयोजक आशीष चौपड़ा, प्रदेश सह संयोजक प्रीति शर्मा और ऋषि मीणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का समर्थन करते हुए इसे राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाला एक सार्थक कदम बताया। अब पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ को सफलतापूर्वक मनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं।



