पुलिस बताकर घर में घुसे बदमाशों ने परिवार को तमंचे के बल पर लूटा
गांव में आधी रात बदमाशों ने पुलिस बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियारों के बल पर बदमाश नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि इसी गांव में रहने वाले मोहम्मद अकील उर्फ छोटे, जो सेल्समैन का काम कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं, 12 दिसंबर 2025 की रात करीब 12 बजे परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर में सो रहे थे। तभी तीन बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनके घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया।
दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने तमंचे दिखाकर शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और घर में रखे आभूषण, एक मोबाइल फोन और करीब 20 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
वारदात के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है, वहीं गांव में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।


