गंगधार उपखण्ड में “रन फॉर यूनिटी” का उत्साह : युवाओं में देशभक्ति का जोश

गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के चौमहला और उन्हेल नागेश्वर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। पुलिस, विद्यार्थी और सामाजिक संस्थाओं ने एकता, अखंडता और देशभक्ति की शपथ ली।
उन्हेल नागेश्वर/गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के चौमहला, उन्हेल नागेश्वर में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ जिसमें जनप्रतिनिधियों, पुलिसकर्मियों, विद्यार्थियों और सामाजिक संस्थानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश अटल एवं तहसीलदार गणेश खंगार ने प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता की शपथ दिलाई गई।

उन्हेल नागेश्वर में सुबह 7 बजे कस्बे के दीप द्वार से रन फॉर यूनिटी दौड़ शुरू हुई जो कि कुमठिया तिराहे पर जा कर सम्पन्न हुई।
चौमहला कस्बे में सुबह 7:30 बजे कस्बे के झंडा चौक से कुंडला रोड तक मैराथन दौड़ हुई।
इस दौरान दोनों जगह प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।


उन्हेल नागेश्वर थाना प्रभारी रामकरण कटारिया और गंगधार थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में जो भूमिका निभाई है वह हमेशा प्रेरणा स्त्रोत्र रहेगी आज का दिन हमे यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम सभी मिलकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करे, कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को, एक भारत श्रेष्ठ भारत, के संकल्प के साथ समाज में एकता सद्भाव और देश भगति की भावना को मजबूत करने की अपील की ओर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, स्काउट गाइड, विद्यार्थी युवा वर्ग एवं व्यापारीगण ने भाग लिया।
Read More : जियो यूजर्स को 18 महीनों तक Google Al Pro का मुफ़्त एक्सेस, मिलेगी Gemini 2.5 Pro की सुविधा

