भारतीय मजदूर संघ, जयपुर जिला इकाई की कार्यसमिति बैठक एवं समरसता दिवस का आयोजन
जयपुर | 13 अक्टूबर 2025 भारतीय मजदूर संघ, जयपुर जिला इकाई की कार्यसमिति बैठक सोमवार को संघ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री रंजीत सिंह गुर्जर, अध्यक्ष — भारतीय मजदूर संघ, जयपुर जिला इकाई ने की।
बैठक में आगामी प्रदेश स्तरीय श्रमिक हुंकार रैली की तैयारियों पर चर्चा हुई, जो 26 दिसंबर 2025 को जयपुर में आयोजित की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी व सदस्य विभिन्न संगठनों से जुड़कर अधिकतम संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि संगठन की एकता और शक्ति का प्रदर्शन हो सके।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रचारक श्री जयंतीलाल जी और प्रदेश महामंत्री श्री हरिमोहन शर्मा जी ने कार्यसमिति को मार्गदर्शन प्रदान किया। दोनों वक्ताओं ने संगठन की विचारधारा, कार्य विस्तार और श्रमिक वर्ग की समस्याओं के समाधान में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला।
जिला प्रचार मंत्री श्री अक्षय कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस भी मनाया गया।
ठेंगड़ी जी के जीवन और विचारों को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने श्रमिकों के अधिकारों को राष्ट्रहित से जोड़ने की अनूठी दृष्टि दी। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, समाजसेवी और संगठन निर्माता थे।

ठेंगड़ी जी ने श्रम को केवल आजीविका का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का आधार माना। 23 जुलाई 1955 को उनके नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना हुई, जिसने देश को नई विचारधारा दी —
“देशभक्ति में उत्पादन और उत्पादन में श्रमिकों की भागीदारी।”
समरसता दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने ठेंगड़ी जी के आदर्शों पर चलने तथा समाज में समानता, सद्भाव और एकता को सशक्त करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री श्री महेन्द्र सैनी ने किया। बैठक में संघ से संबद्ध लगभग चालीस संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन की आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया।
बैठक का समापन राष्ट्रीय एकता और संगठन की भावना के साथ हुआ।

