Jaipur News : मिलावटी दूध पर बड़ी कार्रवाई, 1150 लीटर दूध व मिलावट सामग्री नष्ट
राज्य सरकार के “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने देर रात सामोद थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ. टी. शुभमंगला तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई में 1150 लीटर मिलावटी दूध तथा लगभग 100 किलो मिलावट सामग्री मौके पर ही नष्ट करवाई गई।

खाद्य सुरक्षा टीम ने तिगरिया गांव के पास खेमचंद यादव के ठिकाने पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान वहां मिलावटी दूध तैयार किया जा रहा था। थाना अधिकारी हनुमान सहाय और सामोद थाना पुलिस के सहयोग से आगे की कार्रवाई की गई ।
टीम ने मौके से तैयार दूध का नमूना लिया। साथ ही दूध में मिलावट के लिए इस्तेमाल हो रहे अपमिश्रक पाउडर और तेल का भी एक-एक नमूना लिया गया। खाद्य अधिकारियों ने मौके पर ही 1150 लीटर दूध और लगभग 100 किलो मिलावट सामग्री को नष्ट करवाया। बताया गया कि खेमचंद यादव के पास खाद्य अनुज्ञापत्र भी नहीं पाया गया।
सभी नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई शाम 8 बजे शुरू होकर देर रात लगभग 1 बजे तक चली।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि शेखावत ने स्पष्ट कहा कि जनस्वास्थ्य के साथ किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, विशाल मित्तल, नरेश चेजारा, नरेंद्र शर्मा और पवन कुमार गुप्ता शामिल रहे।

