Rajasthan News : कोटा में बनेगा दशहरा मेले में विश्व कीर्तिमान, आज जलेगा 215 फीट से ऊँचा रावण का पुतला
कोटा के 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में आज, गुरुवार को विजयदशमी के अवसर पर 215 फीट से अधिक ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसे विश्व का अब तक का सबसे ऊँचा रावण का पुतला बताया जा रहा है। रावण का पुतला तेजिंदर आर्ट्स ग्रुप ने तैयार किया। इस कीर्तिमान को इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए प्रतिनिधि भी कोटा पहुँचेंगे। वर्तमान में, 210 फीट ऊँचे पुतले का रिकॉर्ड दिल्ली के नाम है।
रावण का पुतला तेजिंदर आर्ट्स ग्रुप ने तैयार किया
इस बार रावण का पुतला 215 फीट से अधिक ऊँचा है, जो देखने में एकदम पतला (स्लिम) लग रहा है। इसका चेहरा फाइबर ग्लास से बना है, जिसका वज़न 3 क्विंटल है और ऊँचाई 25 फीट है। पुतले में रिमोट कंट्रोल के 25 पॉइंट लगाए गए हैं। रिमोट सिस्टम से चरणबद्ध तरीके से पुतले का दहन होगा। इसमें पाँच पायरो और 25 ब्लास्टिंग पॉइंट लगे हैं, जो रावण की छतरी, मुकुट, चेहरे और ढाल में लगाए गए हैं। जिनसे रावण की नाभी और चरणों में अग्नि प्रज्वलित होगी, मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

इनके अलावा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक शांति कुमार धारीवाल, संदीप शर्मा और कल्पना देवी भी मौजूद रहेंगी।रावण दहन के बाद दशहरा मेले के दूसरे चरण में भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा। जिसमें रंगीन आतिशबाज़ी और गोल्डन शॉट जैसे मनमोहक नज़ारे देखने को मिलेंगे।रावण का पुतला तेजिंदर आर्ट्स ग्रुप ने तैयार किया है। इस विशाल पुतले की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुँच रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है

