Rajasthan News: देवनानी ने जरूरतमंद बच्चों की सालभर की फीस का खर्च उठाया: देवनानी ने चार दिव्यांगजनों को भेंट की स्कूटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अनोखा अंदाज़ सामने आया।

देवनानी ने अजमेर के स्कूली में पढ़ने वाले नौ जरूरतमंद बच्चों की सालभर की फीस का जिम्मा उठाया। इन बच्चों के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई पर संकट मंडरा रहा था। इसी को देखते हुए देवनानी ने स्कूल प्रशासन को 1 लाख 5 हजार रुपये का चेक सौंपकर मासूमों की शिक्षा का भार अपने कंधों पर लिया। इस मौके पर स्कूल सचिव विक्रम सिंह राठौड़ और दर्शन मंडल शाहिद अनेक लोग मौजूद रहे।
दिव्यांगजनों को विधायक कोष से मिली स्कूटी
सेवा पखवाड़े के इस विशेष अवसर पर देवनानी ने एक और सराहनीय पहल की। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले चार दिव्यांगजनों को विधायक कोष से स्कूटी प्रदान की। यह स्कूटी दिव्यांगजनों के लिए न सिर्फ उनके निजी कामों में सहायक होगी, बल्कि रोजगार की दिशा में भी बड़ा सहारा बनेगी। इन स्कूटियों के मिलने से दिव्यांगजन अब आत्मनिर्भर होकर अपने दैनिक जीवन को सहज और सुगम बना पाएंगे। इस पहल को क्षेत्र में काफी सराहना मिल रही है।
देवनानी के निवास पर हुआ आयोजन
यह पूरा आयोजन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अजमेर स्थित निवास स्थान पर संपन्न हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और लाभार्थी परिवार मौजूद रहे। मौके पर लोगों ने देवनानी की इस सामाजिक सोच और सेवा भावना की खुलकर प्रशंसा की। शिक्षा और दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में उठाए गए इन कदमों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वासुदेव देवनानी समाज के कमजोर तबके की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं।

