Tamil Nadu Vijay TVK Rally Stampede Tragedy: तमिलनाडु में विजय की रैली बनी मौत का मंजर: भगदड़ में 39 की मौत, तस्वीरों में देखें भयावह मंजर
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली के दौरान शनिवार रात अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 10 बच्चों और 12 महिलाओं सहित 39 लोगों की मौत हो गई। इन मृतकों में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है, जिसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

करूर (तमिलनाडु)। शनिवार शाम तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी TVK (तमिझगा विझयगम कच्ची) की रैली के दौरान भारी भीड़ जुटने से बड़ा हादसा हो गया। कार्यक्रम में उमस और भीड़ की वजह से हालात बिगड़ गए और भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 51 से ज्यादा लोग ICU में भर्ती हैं।
रैली स्थल पर गर्मी और दमघोंटू माहौल के चलते महिलाओं और बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। कई लोग मौके पर ही बेहोश हो गए। इसी बीच विजय ने मंच से एक 9 साल की लापता बच्ची को ढूंढने की अपील की, जिससे भीड़ में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ शुरू हो गई।
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
तमिलनाडु हादसे की तस्वीरें………..








