Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल: चांदी ने बनाया ऑल टाइम हाई
हफ्ते की शुरुआत से ही कीमती धातुओं की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, इस सप्ताह सोने और चांदी, दोनों के दामों में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

(IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 20 सितंबर को सोना 1,09,775 रुपए पर था, जो अब (27 सितंबर) को 1,13,262 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 3,487 रुपए बढ़ी है।
वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 1,28,000 रुपए पर थी, जो अब 1,38,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। ये इसका ऑल टाइम हाई भी है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 10,100 रुपए बढ़ी है।
. हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
सोना खरीदते समय ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) का हॉलमार्क जरूर देखें। 1 अप्रैल 2023 से नया नियम लागू हो चुका है, जिसके अनुसार बिना 6 अंकों के अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्क (HUID) वाले सोने की बिक्री वैध नहीं है। यह हॉलमार्क हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) कहलाता है, जो हर ज्वेलरी आइटम पर अनिवार्य रूप से अंकित होता है।
2. कीमत क्रॉस चेक करें
सोना खरीदते समय उसकी कीमत को विभिन्न स्रोतों से जांचना और मिलान करना जरूरी है। आप कीमत की पुष्टि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट या किसी भरोसेमंद ज्वेलरी पोर्टल से कर सकते हैं।

