Marmomac 2025: वेरोना (इटली) में India Stonemart 2026 स्टॉल का भव्य उद्घाटन
विश्व के सबसे बड़े पत्थर मेले में आज India Stonemart 2026 स्टॉल का भव्य उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया।

वेरोना (इटली), 24 सितम्बर 2025।विश्व के सबसे बड़े पत्थर मेले Marmomac 2025 में आज India Stonemart 2026 स्टॉल का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर श्री लावण्य कुमार (कॉन्सुलेट जनरल, मिलान) एवं श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार (आईएएस, प्रबंध निदेशक, रीको) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
लघु उद्योग भारती राजस्थान प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि उद्घाटन के पश्चात माननीय मंत्री को मेले के औपचारिक समारोह में Guest of Honour के रूप में आमंत्रित किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले प्रदर्शकों एवं व्यापारिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उन्होंने Marmomac 2025 Exhibition का उद्घाटन किया तथा भारतीय कंपनियों के स्टॉलों का अवलोकन कर प्रदर्शकों की गतिविधियों से अवगत हुए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पत्थर संघों एवं विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों से भी संवाद किया।
राजस्थान की ओर से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने इस आयोजन में भागीदारी की, जिसमें नरेश पारीक, नटवरलाल अजमेरा, अरुण जाजोदिया, पुखराज जैन, राकेश गुप्ता एवं मुकुल रस्तोगी सम्मिलित रहे। लघु उद्योग भारती (LUB) के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं FIGSI (Federation of Indian Granite and Stone Industry) के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
गर्ग ने कहा कि इस वर्ष Marmomac में भारत की लगभग 55 कंपनियों ने सक्रिय भागीदारी की है, जो भारतीय पत्थर उद्योग की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को दर्शाता है।
माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राठौड़ ने कई अंतरराष्ट्रीय संघों और पत्थर आयातक देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें आगामी India Stonemart 2026 (5 से 8 फरवरी 2026, जयपुर) में प्रदर्शक और आगंतुक के रूप में भाग लेने का विशेष आमंत्रण दिया।
Centre for Development of Stones (CDOS) की यह पहल भारत एवं राजस्थान के पत्थर उद्योग की वैश्विक छवि को सुदृढ़ करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सहयोग और व्यापारिक अवसरों के लिए नए मार्ग खोलेगी

