Rajasthan News: रावण को राजपूती साफा पहनाने पर बवाल: राजपूत सभा ने पुलिस कमिश्नर को लिखा
राजपूत सभा जयपुर ने रावण के पुतलों को राजपूती पगड़ी/साफे में दर्शाने का कड़ा विरोध जताया है। राजस्थान पत्रिका में छपी खबर “मानसून की मार से छोट हुआ दशानन, लेकिन शान इस बार होगी बेहद खास… राजपूती पगड़ी और लंबी मूंछों में नजर आएगा रावण” को लेकर समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया।

सभा अध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में महामंत्री धीर सिंह शेखावत, सहमंत्री पृथ्वी सिंह कालीपहाड़ी, कोषाध्यक्ष प्रधुमन सिंह मूण्डरू सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में तय किया गया कि राजपूती साफा, जो राजस्थान की संस्कृति और गौरव का प्रतीक है, उसे रावण के पुतले से जोड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सभा अध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई ने इस संबंध में जयपुर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शहर में विजयादशमी पर्व के लिए तैयार किए जा रहे पुतलों में राजपूती साफा दर्शाने के कार्य को तुरंत रोकने की मांग की। उन्होंने कहा—
“साफा सम्पूर्ण राजस्थान एवं राजपूत समाज की सांस्कृतिक धरोहर है। यह विवाह, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में गर्व के साथ पहना जाता है। इसे रावण जैसे प्रतीक से जोड़ना पूरे समाज का अपमान है।”
महामंत्री धीर सिंह शेखावत ने साफ शब्दों में कहा कि यदि रावण के पुतले को राजपूती पगड़ी पहनाकर उसका दहन किया गया, तो समाज इसका पुरजोर विरोध करेगा।

