Vantara Rescue Rangers: ‘वंतारा रेस्क्यू रेंजर्स’ कार्यक्रम की वापसी: बच्चों को सिखाएगा वन्यजीव संरक्षण का पाठ
शहर 19 सितम्बर को एक खास आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। इस दिन Vantara Rescue Rangers अपने शानदार कार्यक्रम के साथ मुंबई में कदम रखने वाले हैं। यह पहल बच्चों और परिवारों के लिए एक अनोखा अवसर लेकर आ रही है, जहां वे न सिर्फ़ वन्यजीवों के करीब आ सकेंगे, बल्कि मनोरंजन और शिक्षा से भरपूर अनुभव भी हासिल करेंगे।

अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वन्यजीव बचाव एवं संरक्षण संस्था ‘वंतारा’ ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसका लोकप्रिय कार्यक्रम ‘वंतारा रेस्क्यू रेंजर्स’ नए संस्करण के साथ लौट आया है।
“एव्री लाइफ मैटर्स” थीम पर आधारित यह कार्यक्रम 19 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद इसे देश के अन्य शहरों में भी ले जाया जाएगा।
इस दौरान बच्चे खेल और अनुभव आधारित गतिविधियों के जरिए ‘रेस्क्यू रेंजर’ बनकर जानवरों को बचाने, आवास संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसी जानकारियों को हासिल करेंगे। सभी गतिविधियाँ पूरी करने पर उन्हें रेस्क्यू रेंजर प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, जबकि श्रेष्ठ प्रतिभागियों को जामनगर स्थित वंतारा केंद्र का भ्रमण करने का अवसर मिलेगा।
वंतारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवान करानी ने कहा, “रेस्क्यू रेंजर्स सिर्फ खेल नहीं, बल्कि खोज की यात्रा है जो बच्चों को सहानुभूति और जिम्मेदारी सिखाती है। हमें विश्वास है कि यहाँ बने अनुभव जीवनभर संरक्षण भावना का आधार बनेंगे।

