Mother Killed 3 Years Old Daughter: अजमेर में मां ने 3 वर्षीय बेटी को झील में फेंक कर हत्या: महिला गिरफ्तार
राजस्थान के अजमेर में एक तलाकशुदा महिला अपनी बेटी को लेकर किसी दूसरे युवक संग लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी. इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि महिला ने अपनी ही तीन साल की बेटी को झील में फेंककर मार डाला। क्या है ये पूरा मामला चलिए जानते हैं…

राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मां ने ममता को शर्मसार करते हुए अपनी ही 3 वर्षीय मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने बच्ची को झील में फेंककर जान ले ली और उसके बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की। हालांकि, क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने चंद घंटों में ही पूरे मामले का राजफाश कर दिया और आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया।
महिला का तलाक हो चुका था। ये बच्ची पहले पति की थी। तलाक के बाद महिला दूसरे युवक संग लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। बेटी भी उसी के साथ रह रही थी। आरोप है कि लिव-इन पार्टनर उसे रोज बेटी के लिए ताने मारा करता था। इसी से तंग आकर महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया।
अजमेर में मंगलवार रात को अंजलि सिंह (28) ने अपनी बेटी काव्या की हत्या कर दी। अंजलि अपनी बेटी को सागर झील के किनारे टहलने के लिए लेकर गई थी और वहां कई घंटे बिताने के बाद यह जघन्य कृत्य किया। पुलिस के अनुसार अंजलि उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और अजमेर में अखिलेश नाम के लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही थी। अखिलेश अक्सर अंजलि को ताने मारता और कहता कि काव्या उसकी पहली शादी की संतान है। तानों से तंग होकर अंजलि ने यह कदम उठाया।
महिला ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि वह अपनी 3 वर्षीय बेटी काव्या उर्फ आरू को साथ लेकर आई थी। लेकिन रात 10 बजे के करीब सिटी हॉस्पिटल के पीछे नाले की पुलिया से अचानक बच्ची गायब हो गई। पूरी रात तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि, पुलिस की पड़ताल और पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई कि मां ने ही मासूम को झील में फेंक कर मौत की नींद सुला दिया।
शुरुआत में अंजलि ने बेटी के लापता होने की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस और अपने साथी को गुमराह किया। पुलिस टीम ने चौपाटी पर टहलती अंजलि से पूछताछ की, लेकिन उसने बच्ची की तलाश में पुलिस की मदद लेने से मना कर दिया। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद बुधवार सुबह झील में काव्या का शव बरामद किया गया।
अजमेर उत्तर क्षेत्र के डीएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। आखिरकार उसने बच्ची की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

