Rajasthan News: राजस्थान की बेटी नीरा ने की 72 KM की कठिन दौड़ पूरी: बनीं देश की शान
राजस्थान की बेटी नीरा पुरोहित ने एक बार फिर प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने लद्दाख में आयोजित दुनिया की सबसे कठिन अल्ट्रा मैराथन खारदुंगला चैलेंज (72 किलोमीटर) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब नीरा उन चुनिंदा महिला रनर्स में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने इस बेहद चुनौतीपूर्ण मैराथन को पूरा किया है।

नीरा ने अपनी फिटनेस जर्नी की शुरुआत वर्ष 2019 में अपने पति विक्रम पुरोहित से प्रेरित होकर की थी। उन्होंने शुरुआत 5 किलोमीटर दौड़ से की और धीरे-धीरे अपनी दूरी बढ़ाते हुए 72 किलोमीटर तक पहुंच गईं। अब तक नीरा 50 से अधिक हाफ मैराथन और कई फुल मैराथन में हिस्सा ले चुकी हैं, जो उनकी लगन और मेहनत का परिचायक है।

खारदुंगला चैलेंज की कड़ी चुनौतियां
खारदुंगला चैलेंज को दुनिया की सबसे कठिन मैराथन में से एक माना जाता है। यह मैराथन 13,000 फीट की ऊंचाई से शुरू होकर 18,000 फीट तक जाती है। इस ऊंचाई पर ऑक्सीजन का स्तर घटकर केवल 50% रह जाता है, जिससे सांस लेना और चलना भी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा तापमान माइनस में चला जाता है और 36 किलोमीटर की लगातार चढ़ाई इस दौड़ को और भी कठिन बना देती है। कुल मिलाकर इस चुनौतीपूर्ण ट्रैक पर 72 किलोमीटर की दूरी पूरी करनी होती है।
सफलता का श्रेय परिवार को दिया
नीरा ने अपनी इस बड़ी सफलता का पूरा श्रेय अपने पति, परिवार और दोस्तों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पति के समर्थन के बिना यह जर्नी पूरी करना असंभव था। नीरा की कहानी हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो अपने लक्ष्यों को पाने के लिए कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ मेहनत करता है।


