Jaipur News: जयपुर में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ पर साइक्लोथॉन का भव्य आयोजन
रक्तदान के महत्व को जन- जन तक पहुंचाने और समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ के अंतर्गत साइक्लोथॉन का भव्य आयोजन किया गया।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) अपने 61वें स्थापना दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर को होने जा रहे ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ के तहत विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान आयोजित करने जा रही है। इस दिन भारत सहित 75 देशों में 7500 से अधिक रक्तदान शिविर एक साथ आयोजित होंगे। इसी कड़ी में रविवार को रक्तदान जागरूकता के लिए श्रीमद जयाचार्य स्मारक (साधना का ज्ञानपीठ) जयपुर से प्रारम्भ होकर पत्रिका गेट होते हुए अणुविभा जयपुर केंद्र तक 9 किलोमीटर की साइकिल रैली का आयोजित किया गया। इस आयोजन में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत नशा मुक्ति का सन्देश भी दिया गया। साथ ही युवाओं को प्रेरित किया गया कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, नशे जैसी बुराइयों से दूर रहे और रक्तदान जैसे सेवा कार्यों में सक्रीय भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के राष्ट्रिय संयोजक हितेश भण्डिया ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि यह अभियान कवर एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रव्यापी जागरूकता का आंदोलन है। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का उद्देश्य केवल रक्त संग्रह करना नहीं, बल्कि समाज में जिम्मेदारी, सहानभूति और परस्पर सहयोग की भावना को जागृत करना है। इसी क्रम में तेरापंथ युवक परिषद्, जयपुर के अध्यक्ष रवि छाजेड़ ने स्थानीय युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जयपुर ही नहीं, हर शहर और हर मोहल्ले में रक्तदान जैसे अभियान की आवश्यकता है। उन्होंने आगे बताया कि यह आयोजन ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 अभियान के तहत 17 सितम्बर को होने जा रहे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की तेयारी का हिस्सा है।

