Jaipur Airport: 150 यात्रियों की जान सांसत में: जयपुर में लैंडिंग के बाद फिर टेक-ऑफ कर गई फ्लाइट
लगभग 17 मिनट तक फ्लाइट जयपुर एयर स्पेस में ही घूमती रही। इस दौरान फ्लाइट में मौजूद करीब 150 पैसेंजर की जान सांसत में रही।

जयपुर रविवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर एयर सेफ्टी को लेकर चौंकाने वाली घटना सामने आई। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-394 ने रनवे पर टच डाउन करने के बाद दोबारा टेक-ऑफ कर लिया। फ्लाइट में क्रू मेंबर्स सहित करीब 150 यात्री सवार थे, जिनकी जान करीब 17 मिनट तक खतरे में रही।
जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट कोलकाता से जयपुर आ रही थी और शाम 4:05 बजे कोलकाता से उड़ान भरी थी। जयपुर एयरपोर्ट पर इसकी निर्धारित लैंडिंग का समय शाम 6:25 बजे था, लेकिन फ्लाइट समय से 12 मिनट पहले 6:13 बजे ही पहुंच गई।
पायलट ने लैंडिंग की कोशिश की, फ्लाइट रनवे को टच भी कर गई, लेकिन किसी तकनीकी कारण या रनवे की स्थिति को देखते हुए पायलट ने तुरंत गो-अराउंड (Go-Around) का फैसला लिया और दोबारा टेक-ऑफ कर लिया। इसके बाद फ्लाइट 17 मिनट तक जयपुर एयर स्पेस में मंडराती रही और अंततः 6:31 बजे सफल लैंडिंग हो सकी।
तीन दिन में दूसरी ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब जयपुर एयरपोर्ट पर इस तरह की स्थिति बनी हो। 11 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2870 भी हैदराबाद से जयपुर पहुंची थी और पायलट को रनवे टच डाउन के बाद दोबारा टेक-ऑफ करना पड़ा था। उस फ्लाइट में करीब 140 यात्री सवार थे और वह भी लगभग 30 मिनट तक एयर स्पेस में घूमती रही थी।
एयर सेफ्टी पर उठे सवाल
लगातार तीन दिन के अंदर दो फ्लाइट्स की इस तरह की स्थिति ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC), रनवे की स्थिति और पायलट को दी जा रही गाइडेंस को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि समय रहते पायलट सतर्कता नहीं बरतते, तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
यात्रियों में भय का माहौल
इंडिगो फ्लाइट में सवार यात्रियों ने बताया कि जैसे ही फ्लाइट ने टच डाउन किया और दोबारा टेक-ऑफ किया, सब घबरा गए। क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को शांत रहने के लिए कहा, लेकिन कई यात्रियों की सांसें अटक गई थीं।
संभावित कारणों की जांच जरूरी
विमानन सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि बार-बार ऐसी घटनाएं होना किसी बड़ी तकनीकी खामी या संचालन से जुड़ी गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) को इस मामले में गहन जांच करनी चाहिए।

