PM Modi Manipur Visit: हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी: 8,500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और जातीय हिंसा के बाद पहला दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर हैं। दो साल पहले यानी 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह मणिपुर की उनकी पहली यात्रा है।

मणिपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर दौरे पर पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे वे इंफाल एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से भारी बारिश के कारण हेलिकॉप्टर की जगह सड़क मार्ग से चुराचांदपुर के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मणिपुर के इंफाल और चुराचांदपुर जिलों में 8,500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही दोनों जगहों पर जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे।
इससे पहले, पीएम मोदी मिजोरम में 9,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं। मणिपुर दौरा इस साल मई में भड़की जातीय हिंसा के बाद उनका पहला दौरा है। यह प्रधानमंत्री का मणिपुर का आठवां दौरा है, जिसमें 2014 से 2022 के बीच वे सात बार मणिपुर आ चुके हैं।
मणिपुर में हिंसा के बाद विपक्षी दलों द्वारा लगातार पीएम मोदी से दौरे की मांग की जा रही थी। कांग्रेस ने उनके इस दौरे का स्वागत किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मणिपुर की समस्या लंबे समय से चल रही है, अच्छा हुआ कि वे अब वहां जा रहे हैं।
PM चुराचांदपुर में ₹3600 करोड़ के प्रोजेक्टस का उद्घाटन करेंगे
PM मोदी चुराचांदपुर स्थित पीस ग्राउंड से ₹3,647 करोड़ रुपए की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना और ₹550 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला मणिपुर इन्फोटेक विकास (MIND) परियोजना शामिल है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ₹2500 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाले 5 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स और 9 जगहों पर कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे।
इंफाल में लगभग 237 एकड़ में फैले कांगला किले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किले के आसपास राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं। हालांकि, शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी आज इंफाल में 1200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें मंत्रीपुखरी में 538 करोड़ रुपए की लागत से बना सिविल सेक्रेटेरिएट, 101 करोड़ रुपए की लागत से बना नया पुलिस हेडक्वार्टर, IT एसईजेड भवन, चार जिलों में महिलाओं के लिए अनोखा ईमा मार्केट और दिल्ली-कोलकाता में मणिपुर भवन शामिल हैं।

