Jaipur Guwahati Flight Update: टेक ऑफ से पहले खराब हुई जयपुर-गुवाहाटी फ्लाइट: 3 घंटे बाद भरी उड़ान
जयपुर एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट IX-1954 में गुरुवार शाम टेक ऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई।

उड़ान का निर्धारित समय शाम 6:50 बजे था। बोर्डिंग के बाद यात्री फ्लाइट में बैठ चुके थे, लेकिन पायलट को तकनीकी खामी का पता चला, जिसके बाद टेक ऑफ प्रक्रिया तत्काल रद्द कर दी गई।
पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर फ्लाइट को एप्रन पर पार्क कर दिया। इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजीनियरों की टीम ने विमान की जांच शुरू की। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद तकनीकी खराबी ठीक की गई और रात 11:12 बजे फ्लाइट ने गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी।
यात्रियों को हुई परेशानी
तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कुछ पैसेंजर ऐसे भी थे जिन्हें गुवाहाटी पहुंचकर दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी, जिससे उनका शेड्यूल प्रभावित हुआ।
जयपुर से कुल्लू के लिए 22 दिन बाद फिर शुरू हुई फ्लाइट
अलायंस एयरलाइंस ने गुरुवार से जयपुर से कुल्लू के लिए अपनी फ्लाइट सेवा फिर से शुरू कर दी है। फ्लाइट संख्या 9I-805 आज कुल्लू के लिए रवाना हुई। यह सेवा कंपनी ने 21 अगस्त को संचालन कारणों के चलते बंद कर दी थी।
अब 22 दिन बाद इसका पुनः संचालन शुरू होने से जयपुर से कुल्लू जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। यह कनेक्टिविटी टूरिज्म और व्यापार दोनों के लिए अहम मानी जा रही है।

