Rajasthan RPSC Senior Teacher Exam 2025 Update: RPSC सीनियर टीचर परीक्षा शुरू: पहले दिन जोधपुर सेंटर पर हंगामा, पेपर लीक के लगे आरोप
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा राज्यभर में दो पारियों में आयोजित की जा रही है।

पहला पेपर सामान्य ज्ञान (General Knowledge) का था, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुआ। इस पारी में कुल 3,59,786 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 2,33,081 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 1,26,705 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति दर 64.78% रही। अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर सिलेबस के अनुसार ही आया था। इसलिए उन्हें विशेष दिक्कत नहीं हुई।
जोधपुर में हंगामा, खुले प्रश्न पत्र मिलने पर नाराजगी
जोधपुर के बनाड़ स्थित खेतेश्वर स्कूल परीक्षा केंद्र पर पहली पारी के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब कुछ अभ्यर्थियों को पहले से खुले हुए प्रश्न पत्र मिले। इस पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।
कड़ी चेकिंग, अभ्यर्थियों को हुई परेशानी
सुबह 8 बजे से अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। कई सेंटर्स पर मोबाइल फोन और बैग रखने की व्यवस्था नहीं होने के कारण परीक्षार्थी परेशान होते नजर आए। महिला अभ्यर्थियों की चेन और लाख की चूड़ियां चेकिंग के दौरान उतरवा दी गईं, जिससे छात्राओं ने विरोध जताया। उनका कहना था कि लाख की चूड़ियों और जनेऊ पर कोई स्पष्ट पाबंदी नहीं थी। सुबह 9 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी गई। जोधपुर और सीकर में एक मिनट की देरी से पहुंचे कई अभ्यर्थियों को प्रवेश से वंचित कर दिया गया।
वहीं राज्य के कई सेंटर्स पर अभ्यर्थी मोबाइल फोन और बैग रखने के लिए भटकते रहे। 8 सब्जेक्ट के 2129 पदों के लिए परीक्षा हो रही है। दो पारियों में होने वाला ये एग्जाम 12 सितंबर तक चलेगा।
इसके लिए 25 जिला मुख्यालय पर 1099 केंद्र बनाए गए हैं। कुल 11 लाख 40 हजार 284 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हैं। पहले दिन सुबह की पारी में 3 लाख 59 हजार 786 और दूसरी पारी में 3 लाख 59 हजार 786 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे।

