Kanpur News: उधार पैसे के लिए दलित युवक को दबंगों ने लाठी-रॉड से पीटा: पुलिस कार्रवाई से नाराज
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आटा पिसाई का उधार पैसा मांगने पर दो दबंग भाइयों ने दलित युवक सुधीर को बुरी तरह पीटा। पीड़ित ने शिवराजपुर थाने के हलका चौकी इंचार्ज को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। लेकिन आरोपियों के दबाव के कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुधीर ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।

कानपुर देहात के शिवराजपुर कस्बा में एक दलित युवक पर दो दबंगों ने हमला कर दिया। पीड़ित सुधीर कुमार आटा चक्की चलाता है। उसने अपने ग्राहकों से बकाया राशि मांगी थी।
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी चक्की से घर जा रहा था। रास्ते में मनोज सिंह और मोहित सिंह चंदेल उसे मिले. उनसे आटा पिसाई के 6000 रुपए उनसे मांगे जो कि काफी समय से उधार थे। इस बात से वे दोनों नाराज हो गए, जिसके बाद सुधीर को उन्होंने जाति सूचक गालियां दी और मारपीट शुरू कर दिया। इसके बाद फिर वहीं पड़ी लोहे की रॉड उठाकर दोनों हमलावर हो गए और उसे बुरी तरह से पीटकर लहू लुहान कर दिया।
पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
हमले में सुधीर बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसने शिवराजपुर थाने के हल्का चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुधीर ने चौकी इंचार्ज शुभम पांडेय पर आरोप लगाया है कि वे दबाव में आकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे हैं।
जान से मारने की धमकी मिली
सुधीर का कहना है कि वह दो दिन से थाना और चौकी के चक्कर लगा रहा है, पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लिखित तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और सुधीर को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। सुधीर ने बताया कि आरोपी दबंग और संपन्न परिवार से हैं, इसलिए कई लोग पुलिस पर दबाव बना रहे हैं।
जान को खतरा जताई आशंका
सुधीर ने आशंका जताई है कि अगर आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उसकी जान को गंभीर खतरा है। तहरीर देने के बाद कई लोगों ने उस पर दबाव डालकर समझौता करने की कोशिश भी की। प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। थानाध्यक्ष वरुण शर्मा का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

