Rajasthan Weather: राजस्थान में अगले 4 दिन भारी बारिश के आसार: 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में अगले चार दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 3 सितंबर को 3 जिलों झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर में यलो अलर्ट रहेगा।
फाइल फोटो
राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके असर से पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों के करीब 21 जिलों में तीन सितंबर से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी ऐसे में 4 सितंबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं 5 सितंबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को भरतपुर, जयपुर संभाग, कोटा संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। बीते एक दिन में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश दौसा में करीब सात इंच दर्ज की गई। जयपुर में करीब 3.52 इंच व जयपुर जिले के कोटखावदा में 6.4 इंच बारिश दर्ज की गई।
7 सितंबर तक बारिश का दौर रहने की संभावना मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- मानसून ट्रफ वर्तमान में बीकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी, पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। एक अन्य ट्रफ पंजाब, हरियाणा, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान होते हुए गुजर रही है। एक लो-प्रेशर सिस्टम मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है, जिसके कारण राजस्थान में 7 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
शहर
अधिकतम तापमान (°C)
न्यूनतम तापमान (°C)
अजमेर
29.8
22.9
भीलवाड़ा
32.2
23.8
अलवर
29.0
23.4
जयपुर
32.3
24.6
पिलानी
31.8
23.0
सीकर
32.0
23.5
कोटा
32.2
25.4
चित्तौड़गढ़
33.5
23.8
उदयपुर
32.2
23.8
बाड़मेर
35.9
26.2
जैसलमेर
36.6
25.3
जोधपुर
32.2
25.0
बीकानेर
31.6
25.2
चूरू
32.6
24.3
गंगानगर
31.4
24.8
नागौर
30.8
25.8
जालौर
32.7
26.0
करौली
30.8
25.3
दौसा
31.6
23.8
प्रतापगढ़
29.9
24.3
झुंझुनूं
32.0
23.8
पाली
30.6
23.9
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए डबल अलर्ट जारी करते हुए अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर और दौसा जिले में ऑरेंज अलर्ट देते हुए अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश और एक दो दौर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली और 30-40Kmph से हवाएं चलने की संभावना है।