Gold Price: सोना ₹104,662 और चांदी ₹1,26,000 के पार: कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज सोना 169 रुपए बढ़कर 1,04,662 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना 1,04,493 रुपए पर था।

चांदी ने भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम का नया ऑल टाइम हाई छू लिया। लगातार छठे कारोबारी सेशन में तेजी देखने को मिली है और बाजार के जानकार मानते हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित इंटरेस्ट रेट में कटौती और अंतरराष्ट्रीय मांग ने इस रफ्तार को और तेज कर दिया है।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना सोमवार को 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले शनिवार को यह 1,04,670 रुपये तक पहुंचा था. वहीं 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत स्थानीय बाजार में 800 रुपये उछलकर 1,04,800 रुपये हो गई। पिछले सेशन में यह 1,04,000 रुपये पर बंद हुआ था।
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि अमेरिका के टैरिफ के चलते जियो पॉलिटिकल टेंशन बनी हुई है। इससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है और इसकी डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 1 लाख 8 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी इस साल 1 लाख 30 हजार रुपए तक जा सकती है।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

