Rajasthan News: दिल्ली में खराब मौसम के चलते गृहमंत्री अमित शाह का विमान जयपुर डायवर्ट: एयरक्राफ्ट में ही की मुख्यमंत्री से मुलाकात
जयपुर। सोमवार शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विमान दिल्ली में खराब मौसम के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। अमित शाह जम्मू-कश्मीर से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन दिल्ली में अचानक मौसम बिगड़ने के कारण उनके विमान की लैंडिंग संभव नहीं हो पाई।

दरअसल, अमित शाह रविवार शाम जम्मू पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सोमवार को जम्मू में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। गृह मंत्री हाल ही में आई बाढ़ से बर्बाद हुए तवी पुल और बिक्रम चौक इलाके में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. बिक्रम चौक क्षेत्र में दुकानों, स्टोर और गोदामों सहित निजी संपत्तियों को बाढ़ के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
बीच रास्ते से विमान जयपुर डायवर्ट
इसके बाद अमित शाह सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर से वापस दिल्ली लौट रहे थे। इस बीच इधर दिल्ली में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में दिल्ली में खराब मौसम का असर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान पर भी पड़ा और उसे बीच रास्ते से ही जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और जयपुर एयरपोर्ट पर शाम को 7 बजकर 53 मिनट पर विमान लैंड हुआ। उसी दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वहां पर तुरंत पहुंचे।
एयरक्राफ्ट से बाहर नहीं आए अमित शाह
जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बावजूद गृहमंत्री अमित शाह विमान से बाहर नहीं निकले। उन्होंने विमान के अंदर ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करीब 30 मिनट तक बातचीत की। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य और केंद्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई, हालांकि इस बातचीत का आधिकारिक ब्योरा सामने नहीं आया है।
रात 8:58 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए
करीब एक घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर रुकने के बाद, अमित शाह के विमान को रात 8:58 बजे टेकऑफ की अनुमति मिली। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां रही अलर्ट मोड पर
गृहमंत्री के अचानक जयपुर आगमन से सुरक्षा एजेंसियां और राज्य प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए। एयरपोर्ट के भीतर और बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक को भी कुछ देर के लिए नियंत्रित किया गया।

